:रामनारायण गौतम:
सक्ती: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चैतन्य देवी की झांकी का आयोजन किया गया.
इसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े ,अतिथि रीना गेवाडीन संध्या आरती में शामिल हुई.
श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं रीना गेवाडीन ने प्रज्वलन कर आरती एवं चैतन्य देव की झांकी के दर्शन की मुख्य अतिथि कमलेश जांगड़े ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि यहां मुझे आने से भी परम शांति की अनुभूति होती है और आज नवरात्रि के पावन अवसर पर बहुत सुंदर प्रस्तुति रखी गई है.

यहां साक्षात नवदुर्गा विराजमान है यह दिव्य रूप से शांति एवं शक्ति की अनुभूति हो रही है उन्होंने आरती में आए हुए सभी भक्तों का नवरात्रि की शुभकामनाएं दी..
अतिथि रीना गेवाडीन ने कहा कि यह झांकी अति मनोरम है या छोटी-छोटी बच्ची जैसे देवी रूप में एकाग्र होकर बैठी है जैसे हमारे सामने सच मे देवी मां प्रकट हुई है.

अतिथि बी.के. संतोष भाई (माउंट आबू राजस्थान मुख्यालय) ने सभी अतिथियों को ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय हेडक्वार्टर के कार्यक्रमों में आने का निमंत्रण दिया.
सक्ति सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी दीदी बहन ने मुख्य अतिथि कमलेश जांगड़े जी को संस्था के कार्यो गतिविधि से अवगत कराते हुए उन्हें इसमें सौगात भेंट की बी.के. मधु बहन ने सभी अतिथियों का यहां आने का धन्यवाद यापन करते हुए संस्था में होने वाले कार्यक्रमों में आने का निमंत्रण दिया.
