:असीम राजा:
सारंगढ़: बिरनपुर मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव अजय साहू के नेतृत्व कांग्रेस ने राज्य सरकार
पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि सीबीआई ने अपनी जांच में यह
भी पाया कि इस घटना में कोई राजनैतिक षड्यंत्र नहीं था .यह एक मामूली झगड़ा था.
PCC संयुक्त सचिव अजय साहू ने कहा कि बिरनपुर मामले में सीबीआई की चार्ज शीट से साफ हो गया की, उस समय भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जो आरोप लगाया था यह झूठा था । यह आरोप भाजपा की चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से की गई राजनैतिक साजिश थी। सीबीआई की चार्जशीट ने भाजपा का काला चेहरा सामने रख दिया। भाजपा ने उस समय घटना को सांप्रदायिक और जातीय रंग दे कर राजनैतिक लाभ लेने का षड्यंत्र रचा था । तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अरुण साव घटना के बाद वहां जा कर पूरे घटनाक्रम को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किए और उसमें वे सफल भी रहे। अरूण साव जब घटना स्थल गये थे, तब उनके सामने आगजनी की गयी थी, वे वहां पर भड़काऊ भाषण दिये थे।

भाजपा ने मृतक भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को टिकिट दे कर सहानुभूति बटोरने की साजिश किया । सीबीआई की जांच स साफ हो गया कि – उस समय कांग्रेस की सरकार ने जो कार्यवाही की. घटना के लिए जिम्मेदार मान कर जिन लोगों की गिरफ्तारियां की वह सही थी। भाजपा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का झूठा और मन गंढ़त आरोप लगाया था तथा भाजपा नेताओं ने उस समय राजनैतिक लाभ लेने ध्रुवी करण के लिए गलत बयान दिया था । ईश्वर साहू भी अपने बयानों में जिस व्यक्ति अंजोर यदु पर आरोप लगाते थे, उसे भी सीबीआई ने दोषी नहीं माना है, सीबीआई की चार्ज शीट में इसका कोई उल्लेख नहीं है। इससे साफ है कि – बिरनपुर मामला भाजपा की सोची समझी साजिश थी।भाजपा के इस षड्यंत्र का कांग्रेस को राजनैतिक रूप से नुकसान हुआ। सीबीआई की चार्ज शीट के बाद तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान उपमुख्यमंत्री अरुण साव में जरा भी नैतिकता हो तो अपने पद से त्याग पत्र दे कर छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे।
प्रेस वार्ता में विधायक उत्तरी जांगड़े, विधायक कविता लहरे, जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन, जिला प्रभारी आलोक चंद्राकर व विस प्रभारी संदीप अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, ऋषभ चंद्राकर, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ़, छत्रसाल साहू प्रदेश कांग्रेस सचिव, प्रदेश प्रतिनिधि गण सूरज तिवारी, घनश्याम मनहर, शरद यादव, गणपत जांगड़े,
अरुण मालाकार पूर्व जिलाध्यक्ष, बिनोद भारद्वाज जिप सदस्य, जिला महामंत्री गण गोल्डी नायक, विष्णु चंद्र, महेश डेहरी, पवन अग्रवाल शहर अध्यक्ष, तारा पटेल ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, लता जाटवर, महेश, कन्हैया, किशोर, सीताराम साहू, राकेश पटेल, हीरालाल भारद्वाज, रामनाथ सिदार, मितेंद्र यादव, शंकर चौहान, सतीश श्रीवास, हेमंत चंद्रा,
राकेश जाटवर, राजा राज कमल अग्रवाल,, राकेश सहित कांग्रेसियों की उपस्थिति रही ।
में बतौर मुख्यवक्ता के रूप में जिला कांग्रेस कार्यालय सारंगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने समस्त पत्रकार बंधुओ मीडिया और कांग्रेस जनों का अभिवादन करते हुए कहा कि – बिरनपुर मामले में सीबीआई ने विशेष अदालत में अपनी चार्ज शीट दाखिल किया है। खबरों में सीबीआई की चार्ज शीट के तथ्य भी सार्वजनिक हुए है। सीबीआई ने चार्ज शीट में घटना का विस्तृत विवरण दिया है, उनकी विवेचना में स्पष्ट हुआ है की यह घटना क्रम दो बच्चों के झगडे से शुरू हो कर दो परिवारों तक पहुंचा और बाद में यह दो समुदायों का झगड़ा बन गया। सीबीआई ने अपनी जांच में यह भी पाया कि – इस घटना में कोई राजनैतिक षड्यंत्र नहीं था । यह एक मामूली झगड़ा था ।जिसने खूनी रूप ले लिया। सीबीआई जांच के बिन्दु भाजपा सरकार ने तय किया था यदि जांच के बिन्दु में घटना के बाद के राजनैतिक षडयंत्र होता तो भाजपा बेनकाब हो जाती ।
इस मामले को लेकर भाजपा ने एक समाज को कांग्रेस के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया। भाजपा ने विधान सभा चुनाव में भी पूरे प्रदेश में इस झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया । प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह सभी ने अपनी चुनावी सभा में इस दुर्भाग्य जनक घटना को धार्मिक और जातीय झगड़े से जोड़ के प्रस्तुत किया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने गैर जिम्मेदाराना भाषण के लिये छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे।
जिला कांग्रेस की ओर से गोल्डी नायक ने प्रेस के साथियों का अभिवादन करते हुए उक्त प्रेस वार्ता को सफल बनाने और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी पत्रकारों का आभार जताया तो वही डॉक्टर अजय साहू ने पत्रकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर मीडिया के साथियों को निष्पक्ष रूप से आम जनता तक उक्त बातों को प्रसारित करने की अपील की।
उक्त