महाराष्ट्र मंडल के 90वें स्थापना दिवस पर मैं अनिकेत हूँ नाटक का मंचन

0 एआई के इस दौर में मस्तिष्क और शरीर में पहचान का संकट

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल रायपुर के 90वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्व. रामदास जोगलेकर की स्मृति में प्रस्तुत हिन्दी नाटक मैं अनिकेत हूँ की प्रस्तुति दी गई। महाराष्ट्र मंडल के नाट्य गृह में खचाखच भरे हॉल में नाट्य मंचन हुआ।
अनिकेत शर्मा की भूमिका में शशि वरबडलकर, जज-दिलीप लाम्बे, सरकारी वकील-चेतन दंडवते, मुंशी जी-प्रकाश खांडेकर, डॉ. शिरोडकर की भूमिका में रंजन मोइक, धर्मा-रविन्द्र ठेंगड़ी, पेशकार-विनोद राखुंडे, आनंद चौधरी-समीर टल्लू, सावित्री-भारती पलसोदकर, मीनाक्षी-डॉ. अनुराधा दुबे, डॉ. सुधा-डॉ. प्रीता लाल, गवाह-डॉ. अभया जोगलेकर, अर्दली-पंकज सराफ के अलावा भैयालाल की भूमिका श्याम सुंदर खंगन ने निभाई।


नाटक में बताया गया कि एआई के इस दौर में मस्तिष्क और शरीर में पहचान का संकट है। मैं अनिकेत हूँ नाटक इस दुविधा या यक्ष प्रश्न के साथ समाप्त होता है कि आदमी की पहचान उसके दिमाग़ से है, जो यह बताता है कि वो कौन सा शरीर जो उसकी पहचान है से होगा।
जाधव के शरीर में अनिकेत का दिमाग ट्रासप्लांट की घटना और पहचान के संकट को अदालती कार्यवाही के ज़रिए बहुत ही बेहतरीन ढंग से नाटक में प्रस्तुत किया गया है।
कोर्ट रूम में रईस अनिकेत शर्मा से जुड़े अधिकांश लोग कोर्ट के कठघरे में खड़े अनिकेत को मृत बताते हैं और वह अपने से जुड़े प्रसंगों से यह बताने का प्रयास करता है कि वह ही अनिकेत है जबकि पुलिस को जो लाश डायरी, कपड़े उसे मिले हैं वह अनिकेत के हैं पूरा नाटक इसी उहापोह को रोचक ढंग से अदालती कार्यवाही के ज़रिए प्रस्तुत किया गया है। अलग-अलग गवाहों के बयान बहुत ही रोचक मनोरंजक तरीके से कोर्ट रूम में जज के सामने प्रस्तुत होते हैं। कोर्ट का पूरे दृश्य को रियलिस्टीक बनाया गया है। अनिकेत की पत्नी मीनाक्षी शर्मा का बयान केस को नया मोड़ देती है।
पाँच अगस्त की शाम पहली बार हमारे घर घुस आया मेरे पति की मृत्यु हो चुकी थी। ट्रेन दुर्घटना में घायल होकर मर गये ये व्यक्ति अनिकेत नहीं हो सकता हमारा दस साल का दाम्पत्य था। अनिकेत की मृत्यु का सर्टिफि़केट मिलते ही दूसरी शादी रचाने कोर्ट में आवेदन देना क्या आपका अदालत में दिये गये बयान से विपरीत है- अनिकेत शर्मा। सुधा गुप्ता, सावित्री शशिकांत जाधव की गवाही केस में नया मोड़ लाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *