:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे
द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।

इस योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में तीन प्रमुख रूटों पर बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अब बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
बैकुंठपुर – कटकोना रूट (लगभग 40 किमी बैकुंठपुर, आनी, उरूमदुगा, कोटकताल, मुरमा, पूटा, अंगा, कटकोना। बैकुंठपुर – नगर रूट (लगभग 25 किमी) बैकुंठपुर, सलका, सारा, गदबदी, रटगा, नगर तथा बैकुंठपुर–सुभापानी रूट (लगभग 30 किमी) बैकुंठपुर, नरकेली, देवरी, मुढीझरिया, कोट, जामपानी, सुभापानी।
इसके अतिरिक्त अकलासरई से सुनापानी रूट (लगभग 80 किमी) पर भी बस सेवा प्रारंभ की जा रही है, जिसमें अकलासरई, सोनाहत, बैकुंठपुर, नरकेली, देवरी, मुढीझरिया, कोट, जामपानी, डुबापानी आदि गाँव सम्मिलित हैं।