पिता की पुण्यतिथि में पुत्र ने सर्व समाज को भेंट किया शव वाहन…दो शव फ्रीजर

वहीं अलग अलग समाज के प्रमुख लोगों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अरदास गुरुद्वारा नानकसर के ज्ञानी परवीन सिंग की मौजूदगी में अरदास हुई। सभी उपस्थित लोगों ने उनके छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संक्षिप्त संबोधन में सर्वसमाज कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एचटीसी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दो वर्ष की आयु में मेरे पिता पहली बार पंजाब से भिलाई आए। मेरे दादा बीएसपी प्लांट जब शुरु हो रहा था। तब वे वहां काम कर रहे थे। उस जमाने में पैमेंट भी कम हुआ करता था। मेरे पिता चार भाई और दो बहनें थी। मेरे पिता ने बचपन से ही काम करना शुरु कर दिया था। मदद करने का जज्बा बचपन से ही उनके मन में हमेशा रहता था और मेरे पिता मल्टी टॉस्क यानि एक साथ 4-5 काम करना उनकी आदत में शुमार था।

मेरे दादा के द्वारा कोहका में 5 एकड़ खेत लिया था। जिसमें वह एक हिस्से में गन्ना लगाते थे और एक हिस्से में जानवरों के लिए चारा लगाते थे। उन्होने अपने जीवन में गन्ना मशीन, खेत का काम, जनरेटर का काम के बाद ट्राली का काम शुरु किया और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में उतरे। और कई बार तो वे खेतों से 10-10 दिन तक घर नहीं आते थे, चूंकि गरीबी बहुत थी। रात-दिन मेहनत वे करते थे। मुझे व मलकीत सिंग लल्लू को भी वह कहते थे कि बचपन से ही काम करो, मेहनत करोंगे तो फल जरुर मिलेगा।

सभी के आशीर्वाद से हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी हिन्दुस्तान के 5-6 राज्यों में काम कर रही है। लोगों की मदद जो कर सकते है वे सच्चे दिल से करते रहो ऐसा मेरे पिता मुझसे कहते थे। ईश्वर तुम्हें और देगा। पिता का प्यार शुरु से मिला। पहली उनकी पुण्यतिथि में 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम नेहरु नगर गुरुद्वारा में लगाया। एसबीएस हॉस्पीटल में डायलेसीस के गरीब मरीजों का मुफ्त में इलाज होता है।

लोगों को पहले इलेक्ट्रानिक ट्रायसिकल दी। खुर्सीपार गुरुद्वारे में सोलर सिस्टम व वाटर कूलर भेंट किया। छठवीं पुण्यतिथि पर एक शव वाहन और दो बॉडी फ्रिजर जिसमें हेल्प लाईन नंबर भी जारी कर दिए गए है। जो सभी समाज के लोगों को लिए उपयोगी साबित होगा। इंद्रजीत ने आगे कहा कि यूथ सिक्ख सेवा समिति एवं बीटीटीटीए के सहयोग से अब तक सौ लड़कियों की शादी करा चुके है। जरुरतमंद लोगों व मेघावी बच्चों के फीस,गोल्ड मेडल लाने बच्चों की मदद की जा रही है।

नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे है। लावारिस शवों का भी अंतिम संस्कार का काम हमारी संस्था कर रही है। जिस धर्म के हो उसी रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करेंगे। जिस तरह समाज ने मेरे पिता को स्नेह व प्यार दिया वहीं प्यार व आर्शिवाद मेरे ऊपर भी आप सभी बनाकर रखें।

इस अवसर पर एसबीएस के डॉक्टर वैभव रानी, डॉ. पवन देशमुख,डॉ. कृतिका दास,डॉ. प्रतीक्षा राठी, डॉ. राहुल ठाकुर एवं सभी समाज प्रमुखों का शाल भेंटकर सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के चेयरमेन जसबीर सिंग चहल, महासचिव गुरनाम सिंग, प्रभुनाथ मिश्रा, भाजपा नेता प्रवीण पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोगों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान जरुरतमंद लोगों को व्हीलचेयर, सिलाई मशीन और चेक का वितरण किया गया। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एक दो वर्ष में एसबीएस अस्पताल सौ बेड का हो जाएगा। डाग्नोस्टिक सेंटर बनेगा मेजर सर्जरी, हमारे यहां अब तक सफल हुई है। आयुष्मान कार्ड से हमारे यहां इलाज होता है।

इस अवसर पर स्व. वीरा सिंग की धर्मपत्नी कुलवंत कौर एवं उनके परिवार तथा सिक्ख समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में रक्तदान किए गए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *