छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर: सास और दामाद की हत्या, बेटी गंभीर, परिवार के तीन सदस्य पुलिस हिरासत में

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में एक ही परिवार के सास और दामाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं मृतक महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक महिला का नाम सुकमेत सिदार था और उनकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी। दामाद लक्ष्मण सिदार की उम्र लगभग 60 वर्ष थी। घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हत्या संपत्ति विवाद को लेकर की गई हो सकती है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला को एनटीपीसी में जमीन के बदले लाखों रुपए का मुआवजा मिला था। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *