यूजीसी ने 54 निजी विश्वविद्यालयों को भेजा नोटिस, पारदर्शिता नियमों के पालन में लापरवाही

रायपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के 54 निजी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। आयोग का कहना है कि ये संस्थान उसकी ओर से तय सेल्फ पब्लिक डिस्क्लोजर गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। जून 2024 में जारी निर्देशों के तहत सभी विश्वविद्यालयों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी जानकारी सार्वजनिक करनी थी, जिसे बिना किसी लॉगिन या पंजीकरण के देखा जा सके।

यूजीसी ने साफ किया है कि विश्वविद्यालयों से मुख्यालय, वेबसाइट, ईमेल आईडी, अधिकारियों के नाम, स्थापना वर्ष, कॉलेजों की संख्या, संचालित पाठ्यक्रम, यूजी-पीजी में नामांकित छात्रों की जानकारी, सामाजिक वर्ग के अनुसार प्रवेश का ब्योरा और परीक्षाओं की स्थिति जैसी जानकारियां मांगी गई थीं। इसके लिए एक निर्धारित प्रारूप भी भेजा गया था।

सूची में छत्तीसगढ़ के तीन विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। आयोग ने बताया कि बार-बार पत्र लिखने, ईमेल भेजने और ऑनलाइन बैठक में याद दिलाने के बावजूद संबंधित विश्वविद्यालयों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।

यूजीसी का कहना है कि इन नियमों का उद्देश्य उच्च शिक्षा में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना है। विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रम, संकाय, शोध, प्रशासन और वित्तीय ढांचे की स्पष्ट जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करानी होगी। साथ ही, सर्च सुविधा भी होनी चाहिए ताकि विद्यार्थी और अभिभावक आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।

ये 54 विश्वविद्यालय असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में संचालित हो रहे हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *