विधायक जनक ध्रुव ने सपरिवार किया खल्लारी मातेश्वरी का दर्शन

    


पहाड़ी वाली खल्लारी मातेश्वरी के दर्शन पुजन कर रोपवे से वापस पहाड़ी नीचे पहुंचने पश्चात बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री ध्रुव ने नीचे माता राऊर स्थित खल्लारी मातेश्वरी मंदिर में महराज भवानीदास वैष्णव के उपस्थिति में यहां भी विधिवत दर्शन पुजन किया।

वहीं दर्शन पुजन पश्चात तेरहवीं शताब्दी के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर भी पहुंचा, जहां वहां भी दर्शन पुजन कर मंदिर के केयर टेकर राजेश जलक्षत्री से ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की भव्यता और मंदिर के इतिहास को जाना एवं मंदिर निर्माण कलाकृतियों का प्रशंसा भी किया।


बता दे की बिंद्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव माॅ खल्लारी के दर्शन पुजन करने पहाडी में रोपवे से पहुंचे था। पहाडी ऊपर माॅ खल्लारी के दर्शन कर जब पुनः रोपवे से वापस नीचे पहूंचा तो माॅ खल्लारी के दर्शन पुजन से अद्भुत आत्मशांति की बात कही, साथ ही रोपवे में नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे आते – जाते खल्लारी के मनोरम दृश्यों को देख वे आनंदित हो गये।

वहीं विधायक ध्रुव ने कहा की प्रदेश में खल्लारी का अपना अलग पहचान है। और आगे चल कर यह स्थान पुर्ण रूप से पर्यटन के रूप में जरूर विकसित होगा है। जहां पहाडी नीचे रोपवे के करीब सामाजिक कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत खल्लारी के उपसरपंच तारेश साहू, मिल्लुराम साहू, इन्द्रकुमार चौहान, मनहरण गुप्ता ने सौजन्य भेंट मुलकात कर उनका अभिवादन किया।

इस पहले बिन्द्रानवागढ़ विधायक ध्रुव जी से पहाड़ी ऊपर संचालित प्रसादी स्थल भण्डारा में समिति पदाधिकारियों ने भेंट मुलाकात कर आत्मीय स्वागत, अभिनंदन किया। जहां श्री बिन्द्रानवागढ़ विधायक ध्रुव जी ने दर्शनार्थीयों व पर्यटकों के आगमन व भण्डार व्यवस्था पर विशेष चर्चा कर यहां की व्यवस्थाओं को जाना।

इस दौरान भण्डारा स्थल में समिति के सदस्यों में अध्यक्ष रमेश तिवारी, शंकरलाल कौशिक, बिसहत सबर, बैसाखु चक्रधारी, तेरस कैवर्त, विक्रम ठाकुर, ललित चन्द्राकर, संजु तिवारी, सुरज यादव व धीरज गुप्ता, ओमप्रकाश साहू, चन्द्रेश राजपुत समेत मंदिर ट्रस्ट एवं भण्डार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के आलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *