गणेश चौहान बने छत्तीसगढ़ सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष


■ चिट निकाल कर हुआ अध्यक्ष का चुनाव■

जिससे विकासखंड के उपस्थित फेडरेशन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान किया। बैठक को राजाराम पटेल प्रदेश प्रवक्ता, राजेश प्रधान प्रदेश महामंत्री एवं मनोज राय पूर्व ब्लॉक ने भी संबोधित कर नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। चुनाव के तिथि में औपचारिक रूप से नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्वाचन अधिकारी प्रदीप पटेल के द्वारा नामांकन पश्चात नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौहान ने कहा कि यह जीत आप सबकी और संगठन की जीत है, मैं आशा और विश्वास दिलाता हूं कि आप सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और शिक्षकों की छोटी – बड़ी समस्याओं को जवादरी के साथ दूर करने की कोशिश करूंगा।


इस संपूर्ण प्रक्रिया के अवसर पर श्रीमती निरुपमा, सिविल्या बाग, उपेंद्र साहू, अंगद बारीक, भूपेंद्र नेताम, रोशन भोई, केशव साहू, सुशांत राणा, मनबोध विशाल, अशोक मांझी, कमलेश निराला, कन्हैयालाल परेश्वर, हेमंत जगत, बिसिकेशन साहू, जितेंद्र साहू, खिरोद्र साहू, राजकुमार सिंह, ब्रजकिशोर प्रेमी, रामप्रसाद सिदार आदि उपस्थित थे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *