:हिंगोरा सिंह:
अम्बिकापुर: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और
उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनदर्शन में महतारी वंदन योजना, एफआरए , सड़क निर्माण,और राजस्व से संबंधित सीमांकन, बटवारा, फौती से जैसे आवेदन प्राप्त हुए ।
कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों से त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में कलेक्टर ने कुपोषण दर कम करने के हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में चना वितरण के कार्य को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों और माताओं तक पोषणयुक्त खाद्य सामग्री का समय पर वितरण सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, रामसिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।