:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद बिजली उपभोक्ताओं
को डबल मार झेलना पड़ रहा है. एक तो बिजली बिल में छूट समाप्त कर दी गई.
तो वही दूसरी ओर बिजली बिल में बढ़ोतरी कर दिए जाने से आप जनता व किसान काफी परेशान है.

इज़के साथ ही क्षेत्र में लगातार बिजली की आंखमिचौली व अघोषित बिजली कटौती से उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. बिजली विभाग के इस लगातार परेशान करने वाले कृत्य के खिलाफ यूथ कांग्रेस व ग्रामीजनो द्वारा राज्य में भाजपानीत साय सरकार के लूट नीती के खिलाफ प्रदेश में लगातार बिजली की दरो की वृद्धि को लेकर सरायपाली युथ कांग्रेस द्वारा अर्जुन्दा के 33/11 KV उपपेंद्र खैरमाल में बिजली बिल जलाकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस अवसर पर युवा नेता हन्नु अग्रवाल ने कहा कि लगातार इस बिजली बिल के बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे विधानसभा में धरना प्रदर्शन कर सरकार को फैसला वापस लिए जाने हेतु बाध्य किया जायेगा । इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारणी केशव अग्रवाल अध्यक्ष पंकज बीसी ,पार्षद रमीज़ रज़ा , महासचिव मयंक यादव ,राहुल, छोटू, दीपक, अंकू,सामंत,कमलेश,सत्यवान,अशोक,शेषधर,फागू, सुधीर समेत युवा कांग्रेस के कार्यकता उपस्थित रहे
