शिक्षक समाज की रीढ़ हैं, जिनके बिना राष्ट्र निर्माण अधूरा : विधायक चातुरी नंद

स्व. डॉ. पद्मा डड़सेना स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं, जिनके बिना राष्ट्र निर्माण अधूरा है। शिक्षक ना केवल बच्चों को बेहतर शिक्षा देते है बल्कि उनके भविष्य को संवारने का काम भी शिक्षक करते है।

विधायक चातुरी नंद ने अपने गुरु स्व. डॉ. पद्मा डड़सेना को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा और समाजसेवा में जो आदर्श प्रस्तुत किया, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।

कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, वरिष्ठ शिक्षिका डॉ शुभ्रा डड़सेना, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आर एन आदित्य, चौहान सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उदय चौहान, अधिवक्ता संघ के ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट पुरुषोत्तम पटेल उपस्थित थे ।

कार्यक्रम को राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक डॉ अनिल प्रधान सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम में जिन शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित किया गया उनमें श्रीमती प्रतिभा चौधरी, श्रीमती भोजकुमारी पटेल, श्रीमती अमृता पटेल, सरित मांझी, जयंत बारिक, विनोद चौधरी, श्रीमती गीता राय, श्रीमती प्रज्ञा शर्मा, टीकाराम चौधरी, बजरंग लाल यादव, दयानंद चौधरी, अमृतलाल पटेल, अनंतराम पटेल दुष्यंत पटेल,

श्रीमती पुष्पा परेस्वर, धर्मेंद्रनाथ राणा, हेमन्त चौधरी श्री उमाशंकर पटेल, श्रीमती किरण पटेल,अंजनी चौहान, पंचानन साहू, कौशल साहू,तरवती पटेल, पुष्पांजलि चौधरी,

दया नायक, राधा पटेल, स्मिता साहू, केशव साहू, उत्तम साहू, रिवाराम वर्मा, पुष्पा परेश्वर, धर्मेंद्रनाथ राणा, जयंत बारिक, कशेत्रपाल भोई,अंजनी चौहान, पंचानन साहू,

उत्तम साहू रिवाराम वर्मा, पुष्पा परेश्वर, धर्मेंद्रनाथ राणा, जयंत बारिक, कशेत्रपाल भोई सहित कुल 51 शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, चौहान, सेना के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश तांडी, घुरउ चौहान, तन्मय पंडा, कृष्णा चौहान, केवरा चौहान, विभीषण चौहान, ओमप्रकाश चौहान, ईश्वर चौहान, दुष्यंत साहू, जयंत यादव, शिवम् चौहान सहित चौहान सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *