:राजकुमार मल:
भाटापारा- प्रेस क्लब भाटापारा के तत्वाधान में नि:शुल्क फाइब्रोस्कैन कैंप का आयोजन किया गया.
आयोजन में सभी पत्रकारों ने भाग लिया और स्वास्थ्य परीक्षण करवाया.
प्रेस क्लब भवन में प्रातः 11:00 से दोपहर 2:00 तक चले इस आयोजन की शुरुआत डॉक्टर विकास आडिल के दिशा निर्देश से हुई आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष राजकुमार मल ने स्वस्थ सेहत, स्वस्थ दिनचर्या पर बल दिया।

फ्री फाइब्रोस्कैन कैंप में प्रेस क्लब सदस्यों का फैटी लिवर, डायबिटीज, हेपेटाइटिस बी एवं सी, एल्कोहलिक लिवर, ब्लड प्रेशर एवं रक्त समूह की जांच की गई। परीक्षण रिपोर्ट बहुत जल्द सभी सदस्यों को देने की जानकारी दी गई।
इस नि:शुल्क शिविर में प्रेस क्लब के 18 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के अंत में प्रेस क्लब के सदस्यो के व्दारा पुष्पगुष्छ भेंटकर डा विकास आडिल का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सचिव विनोद शर्मा ने आडिल अस्पताल स्टाफ बाहर से आए टेक्निशियन व क्लब के सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया ।