:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर के विभिन्न वार्डो में आयुष्मान योजना के तहत
आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है । इसके तहत वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद श्रीमती बलजीत कौर सलूजा द्वारा
300 वॉर्डवासियो को 300 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया किया गया ।
पार्षद श्रीमती बलजीत कौर सलूजा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस सुविधा का लाभ सभी को मिल सके. इस हेतु नगरपालिका के सीएमओ दिनेश यादव द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुवे सभी वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके व सभी को कॉर्ड प्राप्त हो सके इस हेतु वार्डवाईज आयुष्मान कार्ड तेजी से बनाया जा रहा है. सभी लाभार्थियों को वितरण किया जा रहा है.

इसके प्रथम किश्त के तहत 300 कार्ड वॉर्ड न 11 के बनने के बाद सभी 300 लाभार्थियों को आज एक सादे समारोह में वितरण किया गया. इसके साथ ही कोई भी हितग्राही व लाभान्वित वार्डवासी पेंशन योजना से छूट गए हैं या जिनका पेंशन योजना नहीं बन पाया है.
उसे भी प्राथमिकता के आधार पर सभी का बनाया जायेगा तंकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके.
मैं अंत्योदय सोच के साथ कार्य मे विश्वास करती हूं व चाहती हूं कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचना है शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके इस रास्ते पर काम कर रहे हैं । इस अवसर पर पूर्व पार्षद व नेताप्रतिपक्ष स्वर्ण सिंह सलूजा के साथ ही वार्डवासी भी उपस्थित थे.