सेवा पखवाड़ा: वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान…सहायक उपकरण भी बांटे गए

इसी कड़ी में आज 28 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित संस्था आसियाना वृद्धाश्रम, दलदली रोड, नयापारा, महासमुन्द में वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष निखिलकान्त साहू तथा विशिष्ट अतिथि देवीचंद राठी उपाध्यक्ष नगरपालिका महासमुन्द, महेन्द्र सिक्का, राहुल चंद्राकर, आनंद राम साहू (जिला उपाध्यक्ष जिला स्काउट संघ), पंकज चन्द्राकर, रितेश गोलछा (चार्टर्ड अकाउंटेंट), शरद राव एवं हिमांशु चंद्राकर रहे।

कार्यक्रम में कुल 118 वृद्धजन पंजीकृत हुए। वरिष्ठजनों के उत्साहवर्धन हेतु जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़ जैसे खेल आयोजित किए गए। साथ ही राउत गीत, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य एवं उड़िया नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुन्द की अधिवक्ता श्रीमती रीना जैन ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण अधिनियम संबंधी जानकारी दी।

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने वरिष्ठजनों को व्हीलचेयर, वॉकर, छड़ी प्रदान कर उनकी सुविधा सुनिश्चित की तथा शॉल, श्रीफल, साड़ी व कुर्ता-पाजामा देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री निखिलकान्त साहू ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनके अनुभव व मार्गदर्शन से ही हम नई पीढ़ी को सही दिशा दे सकते हैं। वरिष्ठजनों का सम्मान करना हम सबका दायित्व है और ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक प्रेरणा देते हैं।

उक्त कार्यक्रम समाज कल्याण उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन एवं डॉ. मनोज कुमार साहू, संचालक आसियाना वृद्धाश्रम महासमुन्द तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं वृद्धाश्रम स्टाफ की उपस्थिति में गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *