:विशाल ठाकुर:
धमतरी-: भारत माता के लिए अपना प्राण न्यौछावर करने वाले भगत सिंह की जयंती पर आमा पारा चौक में उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 126 एपिसोड का श्रवण किया गया.

निगम सभापति विजय मोटवानी ने कहा कि देशवासियों को संबोधित करने के लिए मोदी जी ने अपनी मन की बात में मां भारती के प्रति समर्पण के साथ-साथ देश की गौरवशाली संस्कृति मान्यताएं तथा अध्यात्म के बारे में चर्चा की.
एक विकट परिस्थिति में राष्ट्र की रक्षा के लिए सैनिक अपने जीवन को कैसे तपाता है इसका उदाहरण नौसेना में सेवा दे रही. मातृशक्ति के जीवंत प्रस्तुति को देशवासियों के समक्ष रखा लता मंगेशकर के साथ ही छठ पूजा विजयदशमी दीपावली नवरात्र की गरिमा को सामने रखते हुए अपनी परंपरा और संस्कृति को अक्षर बनाने के लिए प्रत्येक देशवासियों को योगदान देने की बात कही है.

श्री मोटवानी ने मां की बात को एक संपूर्ण समर्पित शहर सरल सुगम संवाद बताते हुए कहा कि पहली बार आजादी के बाद देश का कोई प्रधानमंत्री अपनी जनता से अपनी भावनाओं से जुड़कर जनमानस के प्रति समर्पण जनता की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे . हैं जो युगों-युगों तक याद किया जाता रहेगा.
उक्त अवसर पर पूर्व जिलाअध्यक्ष निर्मल बरडिया महामंत्री राकेश साहू दीपेंद्र साहू विजय साहू भारत सोनी
मोहन कोरिया अमृत साहू सूरज शर्मा दौलत वाधवानी संजय आहूजा अमर गोलू मुकेश संजय गोवर्धन श्याम उपस्थित रहे