कोयला खदान से पकड़ाया नक्सली… SIA की बड़ी कार्रवाई



जानकारी के मुताबिक, रामा का कनेक्शन चंगोराभाठा में पकड़े गए नक्सली जग्गू कुरसम उर्फ रमेश और उसकी पत्नी कमला कुरसम से है। जग्गू और उसके संपर्क में रहने वाले लोग लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे और तीन माह से अधिक समय तक किसी एक जगह नहीं रुकते थे। वे काम छोड़कर बस्तर लौट जाते और फिर नया ठिकाना खोजकर वहां रहने लगते थे।

रामा ने रायपुर के झुग्गी इलाकों में कई बड़े नक्सलियों को ठहराने और मदद करने का काम किया। वह लगातार जग्गू और कमला के संपर्क में था और कई बार उनसे मिलने रायपुर गया। वहीं जग्गू भी अपनी पत्नी के साथ रामा से मिलने कोरबा पहुंचा था। इनके बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ है।

एसआईए ने रामा को शनिवार शाम बिलासपुर स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। तकनीकी जांच के आधार पर दो और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *