:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- दो दिनों पूर्व लगातार बारिश के चलते नगर के कुछ क्षेत्रों में घरों व
दुकानो में पानी भरने की शिकायत आ रही थी । खासकर श्री चरणभूमि दुकान में
यह अत्यधिक शिकायत थी । दुकानदार सुमित श्रीवास द्वारा इसकी शिकायत भी की
गई थी कि नाली सफाई नही होने के कारण पानी की निकासी नही हो पा रही है जिसके चलते घर मे पानी घुस रहा है ।

लगातार शिकायत के बाद जब सीएमओ द्वारा इसका कारण पता लगाने सफाई मित्रों व सफाई दरोगा को कहा गया । उन्होंने जानकारी दी कि चरणभूमि दुकान के सामने एक पुरानी व एक अभी गौरवपथ निर्माण के बाद बनाई गई नाली बनी है । पुरानी नाली के ठीक बाजू से दुकाम निर्माण किया गया है तो वही इस नाली को बड़े बड़े सीमेंटेड पाटो से पूरी नाली को ढांक दिया गया है । जिसकी वजह से इस नाली की सफाई नही हो पा रही है व बरसाती पानी ओव्हरफ्लो होकर सड़क व दुकानो में जा रहा है ।
इस जानकारी के बाद चरणभूमि संचालक सुमित श्रीवास को नोटिस दिए जाने के बाद भी नाली के ऊपर रखे पाटो को नही हटाने दिया गया और न ही स्वयं उसने हटाया ताकी नाली के अंदर भरे मिट्टी व कचरों को साफ किया जा सके ।
इस पर सीएमओ दिनेश यादव द्वारा थाना प्रभारी को पत्र लिखते हुवे सहयोग काईये जाने की मांग की गई व बताया गया कि वार्ड क्र. 08 झिलमिला पेट्रोल पंप के सामने नगर पालिका परिषद सरायपाली द्वारा निर्मित शासकीय नाली के उपर अमीत श्रीवास के द्वारा टीन शेड लगाकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है।

जिसके कारण उक्त नाली का मलबा नहीं निकाले जाने के कारण बारिश के समय उसी स्थल पर (जहां अमीत श्रीवास द्वारा शेड लगाया गया है) बारिश का पानी नाली में मलबा होने के कारण ओव्हवर फ्लो होकर पानी अमीत श्रीवास के घर में प्रवेश कर जाता है।
जिसकी शिकायत अमीत श्रीवास के द्वारा मीडिया के माध्यम से बार-बार नगर पालिका के खिलाफ दुष्प्रचारित करते हुए मामले का निराकरण नहीं करने का दोषारोपण किया जाता है। जबकी अमीत श्रीवास के द्वारा अतिक्रमित नाली का मलबा निकालने नहीं दिया जाता है।
नोटिस दिया जाने पर एवं अतिकमित स्थल से मलबा निकालने के स्थल पर उपस्थित नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवव्हार कर धमकी दिया जाकर भगा दिया जाता है। इसकी शिकायत पूर्व में संदर्भित पत्र के माध्यम से थाने को जानकारी दी गई ।
आज नगरपालिका द्वारा जेसीबी लगाकर काफी मात्रा में नाली के ऊपर रखे सीमेंट के पाटो को हटाकर नाली की सफाई की गई । भारी मात्रा में इस नाली से मिट्टी व कचरा निकाला गया है ।
इस संबंध में सीएमओ दिनेश यादव ने इस संचालक के साथ ही उन सभी नगरवासियो को भी हिदायत दी है कि नाली के ऊपर न कोई सामान रखे न ही कचरा डाले । सफाई मित्रों को नाली सफाई में सभी को साथ व सहयोग के बगैर यह संभव नही है । अन्यथा की स्थिति में सफाई में आने वाले सभी खर्चोबकी वसूली संबंधितों से की जायेगी ।