:टोकेश्वर साहू:
कांकेर। जिला पंचायत सदस्य मिरदुला भास्कर ने जिला अस्पताल का
निरीक्षण करते हुए कहा कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल
का दौरा किया था जहां उन्हें अस्पताल में हो रही परेशानियों के बारे में
अवगत कराया गया था। साथ ही अस्पताल में लगने वाले जरूरी
सामानों की लिस्ट भी दिया गया था परंतु स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अस्पताल
के जरूरतों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही
आवश्यक चीजें अस्पताल को प्रदान की जा रही हैं।

जिला पंचायत सदस्य भास्कर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल जी का कांकेर आगमन हुआ था उन्होंने कोमल हॉस्पिटल देखा है और उसके तमाम परेशानियों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया है लेकिन दुख की बात है कि उन्होंने इसको प्राथमिकतम में नही लिया है,
जिसके चलते मरीजों को जो परेशानी झेलनी पड़ रही थी वह परेशानी अब भी बनी हुई है, स्टेबलाइजर की जो बात किए थे वह अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है, साथ ही हमारे पास एंबुलेंस नहीं है
क्योंकि जिला मुख्यालय है या हमारे पास कम से कम 10 एंबुलेंस होना चाहिए लेकिन हमारे पास वर्तमान में चार ही एंबुलेंस उपलब्ध हैं। और अभी अभी हमारे सीएम कि पत्नी का आगमन हुआ था तो उनके माध्यम से एक एंबुलेंस दिया गया है।
मैं चाहती हूँ कम से कम हमारे पास 10 एंबुलेंस होनी चाहिए ताकि लोगो को सुविधा प्राप्त हो सके, और तमाम जो चीजें हैं जो जो बात रखी गई है उसकी व्यवस्था किया जाए।