DSP कुमारी चंद्राकर को दी गई विदाई… SSP अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं

उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर को जिला सरगुजा से उप पुलिस अधीक्षक (पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर रेंज) में पदस्थ किया गया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुमारी चंद्राकर के सरगुजा कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए उनकी उत्कृष्ट पुलिसिंग की प्रशंसा की और आगामी सेवाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर ने भी अपने संबोधन में कहा कि सरगुजा में कार्यकाल के दौरान उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे भी निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम में कुमारी चंद्राकर को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस विदाई एवं सम्मान समारोह में नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल (भा.पु.से.), स्टेनो फबियानुस तिर्की, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, निरीक्षक अंजू चेलक, उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, जिला विशेष शाखा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संजय श्रीवास्तव सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *