:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार: जिला चिकित्सालय में उस वक्त हडकंप मच गया जब फायर ब्रिगेड सहित एम्बुलेंस की गाडियाँ तेज सायरन बजाते हास्पिटल में घुसी और हास्पिटल से मरीजों के परिजनों को बाहर निकाला जाने लगा साथ ही मरीजों को बाहर निकाल दुसरे हास्पिटल में शिफ्ट किया जाने लगा.

तेज सायरन की शोर से प्रशासनिक अधिकारी भी दौड़ पडे जिला चिकित्सालय की ओर वही जनप्रतिनिधि भी पहुंचने लगे डाक्टरों नर्सो सहित पूरी टीम मरीजों की देखभाल में जुट गयी देखते ही देखते मरीजों के परिजन परेशान हो गये कि अचानक क्या हो गया।
वही जिला चिकित्सालय में हास्पिटल की टीम तैनात हो गई और मरीजों का ईलाज किया जाने लगा तो कुछ को बाहर के हास्पिटल में रिफर भी किया गया दो लोगों की मौत की खबर भी बताई गई। इस तरह गहमागहमी का माहौल बन गया।
जब पूरा मामला समझ में आया तो यह था कि केन्द्र सरकार द्वारा आपदा से निपटने किस तरह चिकित्सालय में व्यवस्था की जाती है तथा इंतजाम किये जाते हैं इसका पूरा मॉक ड्रिल था। जब यह मामला सामने आया तब लोगों ने राहत की सांस ली।

नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन भी फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस के सायरन सुनकर जिला चिकित्सालय पहुंचे तो उन्हें भी नहीं पता था कि मॉक ड्रिल चल रहा है और उन्होंने डाक्टर को पूरी व्यवस्था करने कहा तथा जब पत्रकार ने घटना के संबंध में पूछा बिलकुल एक जनप्रतिनिधि का जो जवाब होता है उन्होंने उसी अनुसार जवाब दिया। डाक्टर की टीम लगी है राहत कार्य चल रहा है प्रशासन पूरी निगरानी रखी है सभी सुविधा जुटाई जा रही है।
जिला चिकित्सा अधिकारी डा राजेश अवस्थी ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आपदा के समय हमारी तैयारी किस तरह होती है हास्पिटल की व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था, मीडिया की भुमिका, जनप्रतिनिधि की भुमिका इन सबको लेकर एक रिहर्सल किया गया ताकि यदि कोई आपदा आये तो हम पूरी तरह तैयार रहे। जिसको लेकर रिहर्सल किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर ए आर टंडन, एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित जिला चिकित्सालय के डाक्टर एवं स्टाफ एवं फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद थे।