:अनूप वर्मा:
चारामा: 24 घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
नवरात्रि के इस भक्तिमय माहौल में बारिश ने पुजा पाठ और कार्यक्रमों मे जमकर खलल डाली,
तो वही जमकर लगातार 24 घंटो से अधिक समय तक तक हुई बारिश से
नदी नाले, तालाब सब उफान पर आ गये, नदियो में बाढ की स्थिति पैदा हो गई।

मंगलवार की रात से गुरुवार की सुबह तक हुई बारिश ने अब तक हुई एक दिन की बारिश का रिकार्ड भी तोड दिया। बुधवार की सुबह से गुरूवार की सबुह 08 बजे से 08 बजे तक यानि 24 घंटे मे चारामा क्षेत्र में ही कुल 85 मिमी वर्षा हुई, वही पुरी में 90.2, लखनपुरी मे 60 मिमी, हल्बा में 44.1 मिमी, टोटल पुरे विकासखण्ड में 70 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
वही अब तक पुरे विकासखण्ड में 1126 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। और अब तक कुल प्रतिशत् मे कुल 102 प्रतिशत् से अधिक वर्षा हो चुकी है। जोकि मानसून के हिसान से अच्छी रही है। और आगे भी बारिश होगी।
लेकिन यह ऑकडा सिर्फ 24 घंटे का रहा, जबकि इससे अधिक वर्षा और भी होती रही। वही इस बारिश से लोगो को उमस से राहत मिली। वही नवरात्र के अवसर पर प्रत्येक जगह माता की आस्था में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने थे, जोकि बारिश के चलते स्थगित हुए।
लेकिन नगर में जय अम्बे मॉ गरबा समिति के तत्वाधान में आयोजित गरबा का कार्यक्रम भारी बारिश के बीच भी हुआ। बुधवार की रात में 09 बजे मॉ अम्बे की भव्य आरती हुई माता के चमत्कार से आरती के समय बारिश थमी रही।

लेकिन आरती खत्म होने के बाद फिर से बारिश ने रफतार पकडी, और पुरी रात बारिश हुई। लेकिन आरती के बाद लगभग 02 घंटे तक गरबा चलता रहा। गरबा नृत्य करने वालो ने छाता, रैनकोट और बिना छाया और रेनकोट के जमकर बारिश में ही नृत्य कर गरबा का आनंद लिया और प्रतिदिन चाहे बारिश कितनी भी हो समय पर आरती और गरबा किये जाने की बात कही।
