मांगो को लेकर 15 गांव के लोग पहुंचे चारामा… SDM को सौंपा ज्ञापन

:अनूप वर्मा:

चारामा-उपमंडी लखनपुरी बाजार स्थल गली को पक्की सडक करने व्यापारियों के लिए चबूतरा शेड लगाकर उसका उन्नयन करने, उपतहसील लखनपुरी कार्यालय हेतु भवन निर्माण एव आवश्यक राजस्व दस्तावेज देने और हाईस्कुल चिनौरी का हायरसेकेण्ड़ी में उन्नयन कर चिनौरी में महाविघालय खोलने की माँग को लेकर लखनपुरी उपतहसील अंतर्गत लगभग 15 गाँवो के ग्रामीण क्षेत्रीय किसान कल्याण समिति उपतहसील परिक्षेत्र लखनपुरी के प्रदाधिकारियों के सहयोग से मॉग का ज्ञापन सौपने अनुविभागीय कार्यालय चारामा पहुँचे और अनुविभागीय अधिकारी चारामा को ज्ञापन सौपा।

क्षेत्रीय किसान कल्याण समिति लखनपुरी के सरक्षक विजय ठाकुर ने बताया कि उपमंडी लखनपुरी स्थल पर इस क्षेत्र का बडा बाजार सप्ताह में दो दिन शनिवार और बुधवार को लगता है। जहाँ क्षेत्रवासी अपना दिनचर्या की समाग्री खरीदने दुर दुर से आते है। और व्यापार भी व्यापार करने आते है। लेकिन बाजार की स्थिति दयनीय है। बाजार की गलिया कीचड और कचरे से भरा रहता है। बाजार की गली को व्यस्थित कर पक्की एव व्यापारियों के लिए चबुतरा शेड बनाकर उन्नयन किया जाना बहुत जरूरी है।

उपहसील लखनपुरी में क्षेत्रीय सुविधा हेतु कार्यालय तो खुला है जो पंचायत भवन में छोटी सी जगह पर संचालित हो रहा है। जहाँ ग्रामीणों के बैठने हेतु जगह की कमी रहती है। क्योकि ग्रामीणों को छोटे छोटे कार्यों के लिए चारामा जाना पड़ता है। जिससे समय व आर्थिक क्षति होती है।वही उप तह. लखनपुरी परिक्षेत्र का हृदयस्थल अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 8-10 हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री संचालित है।

आगे कॉलेज पढ़ाई हेतु हमारे बच्चों को दूरस्त अंचल से 24-25 किमी की दूरी तय कर चारामा या कांकेर जाना पड़ता हैं, हम पालक चाहकर भी आगे की पढ़ाई नहीं करा पाते हैं।वर्तमान स्थिति परिस्थिति को देखते ग्रामवासी ग्राम पंचायत चिनौरी द्वारा सर्वसम्मति से राष्ट्रीय राजमार्ग कं.30 से लगा हुआ सर्वसुविधायुक्त सुरक्षित ग्राम के शासकीय भूमि ख कं. 378/1 रकबा 4.00 हे. (10 एकड) को समग्रशिक्षा विकास के लिए महाविद्यालय भवन निर्माण हेतू क्षेत्र छ.ग. शासन को दान
देना चाहते हैं जहाँ हमारे 12वी. पास छात्र छात्राऐं बी.ए.बी.काम. / बी.एस.सी. व कृषि उद्यानिकी पढ़ सके। इस क्षेत्र में महाविद्यालय खोला जाना आवश्यक एवं समय की मांग हैं।साथ ही 10 वर्ष से ग्राम चिनौरी में हाई स्कूल शिक्षा संस्था संचालित है जिसका उन्नयन हायर सेकेण्ड्री में किया जाना भी आवश्यक है।


इसलिए ज्ञापन के माध्यम से माननीय मंत्री महोदय जी से हम क्षेत्रवासी विशेष आग्रह करते हैं कि हमारे बच्चों के हित में उक्त दान भूमि पर एक महाविद्यालय खुलवाने की कृपा करेगें एवं चिनौरी हाई स्कूल का उन्नयकर हायर सेकेण्ड्री स्कूल किये जाने और उपतहसील और मंडी की सुविधा पर तत्काल उचित कार्यवाही करें.

ज्ञापन सौपने के दौरान संरक्षक विजय ठाकुर, सुकालाल कोड़ोपी, गिवधर प्रसाद दुबे, आनन्द सिंह ठाकुर, कृपाराम पौय,सलाहकार फकीर राम साहू,अभिराम साहू, एस.पी. सिंग,परस तारम, धरमन जुरी,कार्यवाहक अध्यक्ष शिवराम कोर्राम, गिरवर शोरी,अध्यक्ष एकांत दुबे,उपाध्यक्ष रामप्रसाद सिन्हा,रामसेवक जुरीं,जोहन राम साहू,

बेलसिंग मण्डावी, पंचम मरकाम, देवेन्द्र पोया,मोहन नेताम,विजय तिवारी,अरूण शर्मा,समीर कुरैशी,रतन विश्वकर्मा गंगाराम बघेल,बाबूलाल साहू,सुजानी निषाद
सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष उपस्थित हुए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *