:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत
संबलपुर के शासकीय भवनों एवं बाजार स्थल की साफ़ – सफाई कर श्रम दान किया गया,
साथ ही स्वच्छता ग्राही दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

श्रम विभाग द्वारा स्वच्छता ग्राही एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों का श्रम कार्ड जारी करने समाधान दिया गया। सरपंच अनिता रावटे ने बताया कि यह कार्यक्रम शासन के प्राथमिकता क्रम में है इसलिए सभी ग्राम वासियों द्वारा समय-समय पर साप्ताहिक स्वच्छता करने का निर्णय भी लिया गया है साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य गिरजा देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएल चुरेन्द्र, कार्यक्रम अधिकारी सुमन कौर, राधेश्याम भास्कर,
तकनीकी सहायक बिंदु यादव, स्वच्छता समन्वयक चाँदनी उइके, सचिव बरन सिंह आँचला, पंचायत के पंचगण, ग्राम वासी, स्वच्छता समूह के सदस्य, स्वच्छता ग्राही दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि उपस्थित रहे।