:विशाल ठाकुर:
धमतरी: नगर निगम द्वारा रजत जयंती वर्ष एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान
के अंतर्गत ईतवारी बाजार परिसर, रमसगरी गार्डन
में “महा श्रमदान” का आयोजन किया गया।
एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता महा श्रमदान अभियान के तहत महापौर रामू रोहरा, आयुक्त प्रिया गोयल, सभापति कौशल्या देवांगन, उपायुक्त पीसी सार्वा, पवन गजपाल, एमआईसी सदस्य पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, लीड बैंक मैनेजर इंदर कुमार, रेड क्रॉस सोसायटी, नागरिक व विभिन्न समाज सेवी संगठन शामिल हुए।

इस श्रमदान कार्यक्रम में अधिकारीगण, एमआईसी सदस्य, पाषर्दगण, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, सफाई मित्रों तथा स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की।
ईतवारी बाजार क्षेत्र, जो शहर के प्रमुख एवं व्यस्ततम व्यापारिक इलाकों में से एक है, वहां विशेष सफाई अभियान चलाया गया। निगम के सैकड़ों सफाईकर्मियों एवं स्वच्छता दीदियों ने सड़क, नालियां एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। साथ ही व्यापारियों और दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान भर नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।

उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए जागरूक किया। वहीं आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि शहर की स्वच्छता में नागरिकों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। नगर निगम नियमित सफाई व्यवस्था के साथ विशेष अभियान भी चला रहा है ताकि धमतरी स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बन सके।
कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठनों एवं युवाओं ने भी श्रमदान किया। निगम द्वारा उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा प्लास्टिक मुक्त बाजार बनाने का संकल्प लिया गया।