:विशाल ठाकुर:
धमतरी। माँ दुर्गा की उपासना और शक्ति आराधना के पावन पर्व नवरात्रि के शुभ अवसर पर
माँ काली का मंदिर ट्रस्ट एवं माँ काली का सर्वकल्याण जगती संस्था द्वारा संचालित
“संजीवनी भोग – माँ की रसोई” की पहली शाखा का शुभारंभ
महापौर रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ काली के जयघोष और मंगल मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। महापौर रामू रोहरा ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर माँ की रसोई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “नवरात्रि माँ शक्ति की उपासना और समाज सेवा का प्रतीक पर्व है। ऐसे अवसर पर ‘संजीवनी भोग – माँ की रसोई’ जैसी जनकल्याणकारी पहल का शुभारंभ समाज में सेवा और सहयोग की भावना को सशक्त करेगा। यह रसोई जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराते हुए माँ काली की कृपा और आशीर्वाद का माध्यम बनेगी।”

कार्यक्रम के दौरान एक विशेष क्षण तब आया जब दो नन्ही बालिकाओं जागृति सोनी और मोक्षी विश्वकर्मा का जन्मदिन भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महापौर श्री रामू रोहरा ने स्वयं उनके साथ केक काटकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन राजू सोनी द्वारा किया गया। आयोजन में संस्था के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण और उल्लास का माहौल देखने को मिला।