:टोकेश्वर साहू:
कांकेर । नवरात के पावनपर्व पर गरबा नाइट के द्वारा पुराना कमेटी
हाल कांकेर में हर वर्ष गरबा कार्यक्रम काआयोजन रखा जाता है
इस वर्ष भी गरबा कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें लोग बढ चढकर भाग ले रहें है।
गरबा नाइट समिती ने बताया कि वह नवरात के नौ दिन के दौरान हर दिन अलग अलगथीम पर गरबा करते है, बुधवार को बच्चो ने आपरेशन सिंदूर के थीम पर गरबा किया

जिसमें बच्चें आर्मी, पुलिस, नक्सलाइट, आंतकवादी व देश के प्रधान मंत्री नरेद मोदी के वेशभूषामें नजर आऐ ।
इस थीम के माध्यम से बच्चों ने लोगो में देशभक्ती की भावना जागृत करनेका प्रयास किया है। इस कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक, दिनेश रजक, सपन श्रीवास्तव,जतिन अटभैया, तरूण ठाकुर व अन्य नगरिक मौजूद रहें ।