भूत प्रेत भगाने के नाम पर हजारों की ठगी…नकली बाबा बन महिला करती थी ठगी

:टोकेश्वर साहू:

कांकेर। भूत प्रेत भगाने के नाम पर तंत्र मंत्र कर घरों से काला सांया
हटाने व जादू टोना करने का झांसा देकर दो महिला नकली तांत्रिक बाबा
बनकर लोगों से हजारों रुपये की कर रहे थे ठगी पुलिस ने शिकायत पर दोनों महिलाओं को किया गिरफ्तार।


   जानकारी के मुताबिक दुधावा चौकी अंतर्गत ग्राम बांगाबारी निवासी तुलसी साहू एवं इंदिरा नेताम, जितेश्वरी नेताम, मालती नेताम ने दुधावा चौकी पहुँच एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उनके ग्राम बांगाबारी में दो महिला नकली तांत्रिक बाबा बनकर गाँव में घूम रहे हैं जो भूत प्रेत बाधा एवं घर में विपदा का डर दिखाकर पूजा-पाठ करने के नाम पर 10000 का ठगी किए हैं। पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला शांताबाई एवं लैलाबाई के खिलाफ धारा 308(2), 308(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस के पूछताछ में दोनों आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह गाँव देहात के महिलाओं को भूत प्रेत बाधा घर में विपदा एवं उनके बच्चों की मृत्यु हो जाएगा तुम्हारे घर में कालेसाय का प्रकोप है ऐसा बोल डराकर पूजा पाठ के नाम पर चंदन वंदन गुलाल लगा हुआ सिक्का, हनुमान सिक्का का दर्शन कराने के नाम पर लोगों से हजारों रुपये की ठगी करते थे।

पुलिस ने दोनों महिलाओं के पास से लाल व काले कपड़े में बंधा हुआ चंदन वंदन, लोहे के नुकीले जंजीर एवं लोहे के छोटे छोटे त्रिशूल, नींबू,  एक एक रुपये के 4 नग सिक्के एवं हनुमान भगवान की फोटो बनी हुई पीतल के सिक्के को जब्त कर लिया है।

झाड़ फूँक करने वाले तांत्रिकों से रहे सावधान

कांकेर एसपी आईके ऐलेसेला ने जिलेवासियों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार के अंधविश्वास एवं आडंबर में आकर झूठे तांत्रिक बाबाओं के झांसे में आकर अपना बहुमूल्य समय एवं पैसा उनको देकर ठगी के शिकार न बने और बाहरी अनपरिचित लोगों एवं तांत्रिक बनकर घूम रहे लोगों को अपने घर में प्रवेश न दें ऐसे लोग अकेले पाकर महिलाओं के साथ ये शरीर एवं संपत्ति संबंधी अपराध करित करते हैं इनसे सावधान रहें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *