: दिलीप गुप्ता:
सरायपाली। नगर ने पिछले 24 घंटो से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है
इस बारिश ने नगरपालिका द्वार किये जा रहे दावों की पोल खोल दी है।
नगर के ऊंचे इलाकों में जब ऊपरी इलाको के घरों व स्कूलों में पानी घुस रहा है
तो निचले इलाको में बसी बस्तियों व घरों का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है ।
वर्षों से नालियों की सफाई नहीं होने व बरसात के पानी के निकासी की
पूर्व व्यवस्था तैयारी नहीं किये जाने के कारण अनेक घरों में पानी घुसने की
शिकायतें आने लग गई है । कमोवेश यही स्थित नगर के अनेक क्षेत्रों में है

नगर में पिछले कुछ घंटों की बारिश से वार्ड क्रमांक 7 व 8 किलमिला स्थित इवॉश कुडलैंड स्कूल का पूरा परिसर पानी से भर गया है। तो वही परिसर में ही स्कूल संचालक अनुराग मसीह के घर है घर के अधिकांश कम कमरों में लबालब पानी भर जाने से घर में रखे सभी समान व खाने पीने की वस्तुवें पानी मे भींग जाने की वजह से खराब हो गए।
वहीं चरण भूमि स्टील दुकान में यहां तक रसोईघर के अंदर तक पानी घुस जाने से अनेक सामानों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर का विशाल परिसर में इतना पानी भर गया है मानो कोई तालाब है। इस घुटने तक पानी होने के कारण स्कूल बच्चे नहीं पहुंचने के कारण सुरक्षा को देखते हुवे बच्चों को सुरक्षित लाया जा रहा है ।
मुख्य मार्ग के किनारे चरणभूमि स्टील वर्कस के सामने वर्षों से बड़ी नाली बनी हुई है। इन वार्ड के निवासियों ने बताया कि इस नाली का निर्माण 10 12 वर्षों पूर्व हुआ था पर इस नाली की सपाई नगरपालिका द्वारा करते हमने आज तक नही देखा।

इस नाली का पानी सरस्वती शिशुमन्दिर के सामने डबरी के पास निकलता है पर उसके आसपास के लोगों ने नाली को पाटकर बन्द कर दिए जाने में पूरा गंदा पानी इस नाली के अंदर ही जाम हो रहा है। पूरी नाली गंदगी पानी व कचड़ों से भर गया है वो अब अत्यधिक पानी के दबाव से बाहर आ रहा है जिसकी वजह से चारो तरफ गंदगी व कचरों से पूरा क्षेत्र पट गया है । वार्डवासियों ने बताया कि बरसात आने पूर्व इस नाली की सफाई किये जाने व बन्द कर दिए गए मुहाने को खोलने के लिए कई बार पूर्व वर्तमान पार्षद के साथ ही नगरपालिका में भी कहा गया पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई मुख्यमार्ग के किनारे बने इस नाली की सफाई जब नहीं हो पा रही है है तो अंदर के नालियों की सफाई का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
इस नाली के अंदर गंदा पानी कीचड़ व कचरा अब बाहर निकालकर घरों व दुकानों में घुस रहा है जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
नगर मे पिछले कुछ दिनों से अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज के कारण भी नगर्वसिबक़ाफी परेशान हैं । नगर में नए विद्युत खम्बो , तारो व ट्रांसफार्मरों के लगने के बाद यह आशा जगी थी कि अब थोड़े मोड़े हवाओ व बरसात के बाद भी बिजली गुल नही होगी पर ह्यो रह है ठीक इसके विपरीत ।

बगैर हवा पानी के ही बार बार लाइट गोल ह्यो रही है । बिजली विभाग में पूछताछ केंद्र में बाकायदा फोन लगा हुआ है पर कोई भी कर्मचारी फोन रिसीव ही नही करता । शोपीस बनकर रह गया है । इससे नाराज अनेक ग्रामीणों व नगरवासियो द्वारा रात को कार्यालय जाकर विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं । कई कई फीडरों में तो घंटो लाइट नही आती है । क्षेत्र व नगर में लगातार अघोषित बिजली कटौती व आंख मिचौली से सभी उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है