:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर का सबसे व्ययस्त मार्ग अग्रसेन चौक से बालसी
तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी की सड़कों में इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए है
व उनमें वर्षा से पानी लबालब भर जाने से यातायात काफी प्रभावित हो रहा है ।
सबसे अधिक परेशानियों का सामना स्कूली बच्चो व महिलाओं को हो रही है ।
इन पानी भरे गड्डो से संभलकर चलने के बावजूद कोई वाहनों से तो
कोई पैदल अनभिज्ञता व बचने के चक्कर मे गिर रहे हैं । वाहनों के कारण आसपास से
गुजरने वाले राहगीरो के कपडों में कीचड़ युक्त पानी गिरने से कपड़े भी खराब हो रहे हैं ।
सत्ताधारी नेताओ व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही व निष्क्रियता के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग के 22 किलोमीटर सड़क के मरम्मत व डामरीकरण किये जाने हेतु 22 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है किंतु कोई भी जनप्रतिनिधि व सत्ताधारी नेताओ द्वारा इस ओर ध्यान नही दिए जाने के कारण क्षेत्रवासियो को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है ।

सरायपाली से सरसीवां तक लगभग 40 किलोमीटर की लंबी सड़क दूरी को पूरी किये जाने में 2 घंटो का समय लगता है । लगभग अधिकांश हिस्सों में बड़े बड़े गड्ढे , उखड़ी सड़के व डामर , गड्डो में भर बरसाती पानी आवागमन को काफी प्रभावित तो कर ही रहा है साथ ही इस सभी से लगातार दुर्घटनाएं भी आये दिनों हो रही है । यह मार्ग इस क्षेत्र का काफी व्यस्त व महत्वपूर्ण सड़क हैं । प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में यहां से छोटी , बड़ी , मॉलवाहक ट्रके व यात्रीबसें गुजरती हैं । किंतु अत्यधिक सड़क खराब होने की वजह से एक घण्टे के सफर को 2 घन्टे से भी अधिक समय लगने से समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान व दुर्घटनाओ की भी संभावना बढ़ गई है ।
सबसे दुखद पहलू क्षेत्र का यह है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सरायपाली से डोंगरिपाली सीमा तक लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 22 करोड़ रुपये की लॉगत के साथ शासन व विभाग को इस्टीमेट बना कर भेज दिया गया है किंतु विभागीय अधिकारियों , मंत्रियों व चुने हुवे जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते इस प्रस्ताव की ओर कोई रुचि नही दिखाए जाने से सड़क निर्माण व डामरीकरण का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है ।

नगर में गौरवपथ के निर्माण होने के बाद नगर के ठीक मध्य में स्थित अग्रसेन चौक से सरसीवां के लिए रास्ता की शुरुवात होती है किंतु यही हिस्सा सर्वाधिक क्षतिग्रस्त हो चुका है । अब सवाल यह आ रहा है कि इस टुकड़े सड़क को जो कि नगरपालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आता है इसकी देखरेख व सुधार कौन करेगा । इसकी जिम्मेदारी नगरपालिका की है या लोक निर्माण विभाग की ।
अग्रसेन चौक के पास गौरवपथ निर्माण के बाद यह सड़क काफी नीचे ह्यो जाने से व नाली निर्माण पूरी नही होने से थोड़े से बरसात में यहां पानी भर जाता है । तो वहीं वाहनों को भी ऊंचाई होने की वजह से अधिक एक्सीलेटर दबाकर गाड़ी निकालनी होती है जिससे दुर्घटनाओ की संभावना बनी रहती है ।
इस संबंध में इस संवाददाता द्वारा लगातार समाचारो का प्रकाशन कर प्रशासन व विभाग का ध्यान आकर्षित कराये जाने के बाद कुछ मरम्मत कार्य व बजरी डालकर काम चलाऊ कार्य तो ह्यो जाता है पर कुछ दिनों बाद वही पुरानी स्थिति निर्मित हो जाती है । इसके स्थायी समाधान के लिए सरायपाली से सीमा डोंगरिपाली तक विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया है उसपर शीघ्रातिशीघ्र पास करवाने के प्रयास से ही स्थायी हल निकल सकेगा ।
इस संबंध में व्यापारी प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल द्वारा एसडीएम अनुपमा आनंद को एक ज्ञापन सौंपते हुवे 2 किलोमीटर के मध्य बन चुके लगभग 200 गड्डो की सूची सौंपते हुवे इसके मरम्मत किये जाने की मांग की गई है।

वर्तमासन में अग्रसेन चौक के पास 10 ,. पाण्डे कामालेम्स के सामन 2 , जोगी तालाब के णस पुलिया के बगल में 5 , नगरपालिका से कामना कम्प्यूटर के बीच 50 छोटे तथा 1 ,. ज़ोका कैफे के सामने 40 से 50 छोटे-बड़े , एच. पी. गैस के सामने 1 बड़ा व 20 छोटे गड्ढे तथा बालमी पुलिया के पास 2 बड़े बड़े गढ्ढे ह्यो जाने से हमेशा असुरिक्षत यातायात ह्यो गया है ।
एसडीएम अनुपमा आनंद ने तत्कालविं गढ्डों को भरने का निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया है