:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ कांकेर द्वारा
अपने तीन सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए प्रदेश के मांग पत्र
अनुसार खरीफ वर्ष 2025-26 में धान खरीदी बहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी।
आत्मा राम कल्लो ने जानकारी देते हुए बताया कि छ.ग. सहकारी कर्मचारी महासंघ रायपुर के आहवान पर नवम्बर 2024 में लंबित तीन सुत्रीय मांगों की पूर्ति हेतू माननीय पंजीयक महोदय द्वारा अर्न्तविभागिय कमेटी गठित करने एवं माननीय खाद्य विभाग द्वारा 28 फरवरी 2025 के बाद उठाव हेतू शेष धान पर धान सुखत प्रदाय करने हेतू कही गई थी।

किंतू विपणन संघ द्वारा धान का उठाव विलंब से करने के कारण धान के वजन में कमी आई है । जिसे धान खरीदी में अनियमितता बता कर समिति में कार्यरत कर्मचारियों पर शासन
द्वारा प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई एवं कराई जा रही है, जिससे समितियों में कार्यरत कर्मचारीयों पर भय व्याप्त है, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षेत्र पखांजुर
के अंतर्गत उपार्जन केन्द्रों में खरीदी प्रभारी की नियुक्ति दबाव में किया जाता है और खरीदी प्रभारी द्वारा की गई अनियमितता का खामियाजा समिति के प्रबंधक को भुगतना
पड रहा है। इसलिए खरीदी प्रभारी की नियुक्ति भी प्रशासनिक स्तर पर करते हुए प्रशासन अपने जवाबदेही में कार्य का संपादन करावें ।