कृषि अधिकारियों का हल्ला बोल…9 सूत्रीय मागों को लेकर सौंपा ज्ञापन

नया बस स्टैंड में अपनी धरना प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर रैली निकाली, रैली नया बस स्टैंड से लेकर कलेक्टेड पहुंची जहां कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने सड़क में बैठ कर घंटों प्रदर्शन किया. जिसके बाद अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.


प्रांतीय उपाध्यक्ष रथीन्द्र नाथ बनैर्जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के 2 वर्ष बीतने जा रहे हैं परंतु हमारी जायज मांगों को अब तक सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है यह बहुत ही दुर्भाग्यनक है।

हमें विष्णुदेव साय सरकार से बहुत उम्मीदें हैं परंतु अब तक सरकार का जो रवैया हमारी मांगों के प्रति है, वह निराशाजनक है।

अगर सरकार हमारी जायज मांगो को नजर अंदाज करेगी तो आगामी आने वाले समय मे अनिश्चित कालीन हड़ताल करने मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण ज़िमेदारी शासन प्रशासन की होगी।


धरना प्रदर्शन में प्रांतीय महामंत्री रविशंकर नेताम, संरक्षक मन्नू राम नेताम, प्रांतीय सचिव तामेश साहू, केंद्रीय प्रबंधक संजीव कावड़े, मीडिया प्रभारी प्रवीण कवाची,

दुर्गेश सलाम, कांकेर ब्लॉक अध्यक्ष समीक्षा सिंह, भानुप्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष पदमनी नेताम, चारामा ब्लॉक अध्यक्ष कवल कश्यप, दुर्गुकोंदल ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश नेताम

अंतागढ ब्लॉक अध्यक्ष माधव पाल नरहरपुर ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज सेठिया कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नारायण हालदार एडीओ निरंजन नरेटी संदीप जैन अमिनेश गावड़े मनोहर चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद रहे।

कृषि अधिकारियों की 9 सूत्रीय मांगे

  1. तकनीकी वेतनमान 43 सौ ग्रेट पे
  2. आरएईओ एडीओ क्षेत्रो का पुनर्निर्धारण
  3. मासिक स्थाई भत्ता वृद्धि कर पच्चीस सौ रुपए करने हेतु
  4. संसाधन भत्ता मोबाइल इंटरनेट लेपटॉप स्टेशनरी
  5. अतिरिक्त प्रभार क्षेत्र हेतु अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता
  6. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का पदनाम संशोधन कर मध्यप्रदेश पद नाम के समान कृषि विस्तार अधिकारी करने हेतु
  7. गैर विभागीय कार्यो में डियूटी न लगाए जाने हेतु
  8. आदान सामाग्री का समिति लैम्पसों में भंडारण एवं भुकतान हेतु डीबीडी प्रणाली लागू करने हेतु
  9. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *