:शुकदेव वैष्णव:
महासमुंद – 6 वीं जूनियर एवं सीनियर सी राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में किया जा रहा हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से 29 खिलाड़ी शामिल होंगे।
महासमुंद जिले के 01 जूनियर एवं 02 सीनियर महिला एवं पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे। राष्ट्रीय जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए जिले के भरत साहू बागबाहरा एवं संदीप पटले तथा पूनम पटले महासमुंद का चयन सीनियर वर्ग में हुआ है। संदीप पटले व पूनम पटले पति-पत्नी है, ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक दंपत्ति जोड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश से चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

विगत वर्ष पूनम पटले ने सिविल सर्विसेज नेशनल योगा चैंपियनशिप चंडीगढ़ पंजाब में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया व अच्छा प्रदर्शन किया था।
संदीप पटले शतरंज के राष्ट्रीय प्रशिक्षक, आर्बिटर (निर्णायक) व खिलाड़ी हैं जो महासमुंद जिले में शतरंज के खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं।
संदीप पटले व पूनम पटले सीनियर सी के सोपाईन इवेंट में अपना प्रदर्शन करेंगे, दंपति के नेशनल योगा में चयन होने पर महासमुंद जिला के खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे, गणेश कोसरे, सेवन दास मानिकपुरी, योगासन भारत के अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,
छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे, महासचिव विनोद राठी, व आर्बिटर राकी देवांगन, अनीस अंसारी,

अनिल शर्मा, भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि के राज्य कार्यकारी तिलक साव, राज्य कार्यकारी महिला पतंजलि हेमलता साहू ने बधाई व प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।