:शुकदेव वैष्णव:
महासमुंद: संभाग स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता मायाराम सुरजन विद्यालय चौबे कॉलोनी रायपुर में जिले के 30 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें से 13 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं। इसके अलावा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर में टेबल टेनिस खेल में जिले के 22 खिलाडी शामिल हुए जिसमें महासमुंद जिले के खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है, जिसमें बालिका 14 वर्ष में चारु सिंह बेलदार एवं ओमिशा पटेल सेजेश हिंदी महासमुंद,17 वर्ष बालक बी के बहरा से 02 खिलाड़ी, 19 वर्ष बालिका में 02 खिलाड़ी छाया सेन, रानी ध्रुव बी के बहरा का चयन हुआ है।

संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 14 वर्ष में रिया साहू, सीदरा सिद्दीकी,नूर सागर पटेल, ओजस यादव, अमन साहू रहे ,17 वर्ष में ओमेश्वरी विश्वकर्मा, मुस्कान निषाद, केशव साहू व याशीश देवांगन रहे, 19 वर्ष में टिकेश्वरी, नवीन यादव, महफूज सिद्दिकी, गौतम साहू शामिल हुए।
संभाग स्तरीय स्क्वैश प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 14 वर्ष में सिद्रा, मिताली, योगिता, शालिनी, निशा कंवर, उत्कर्ष, बलराम, वरुण, कुलेश्वर रहे ,17 वर्ष में साक्षी, यामिनी, भारती, हंसी व 19 वर्ष में मीनाक्षी, पिंकी, तुलसी, गरिमा, अंजलि, गेंदलाल, डीके लाल, खिलेंद्र शामिल हुए। सॉफ्ट टेनिस, टेनिस , स्क्वैश खेल का अभ्यास वन विद्यालय परिसर में प्रशिक्षक अंजनी साहू व्यायाम शिक्षक के नेतृत्व में नियमित किया जा रहा हैं। खेल को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा हैं।

विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद देवी चंद राठी, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, अनिल पुस्तकर अध्यक्ष राज्य सॉफ्ट टेनिस संघ, प्रमोद ठाकुर, रविधनगर, दिलीप विश्वकर्मा राजेश पाटिल, हेमेंद्र आचर्य प्राचार्य सेजेश हिन्दी महासमुंद, चमन चंद्राकर व समस्त स्टॉप, व्यायाम शिक्षक अंजनी साहू, सुनील कुमार भोई, चारु लता ने बधाई दी।