:हिंगोरा सिंह :
सरगुजा। लखनपुर थाना क्षेत्र के पुहपुटरा गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के तेलाई कछार निवासी एक युवक आधी रात को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया।

घरवालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोप है कि प्रेमी को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए गए और जमकर पिटाई की गई।
सूत्रों के अनुसार, मामले को लेकर गांव में एक सामाजिक दरबार बुलाया गया, जिसमें प्रेमिका को उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया गया। यह पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों शादीशुदा हैं और शादी से पहले से ही इनके बीच प्रेम संबंध था। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, हालांकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से लखनपुर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है