कांकेर। बस्तर के लाल टीकम तारम ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हरियाणा के करनाल में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें राष्ट्रीय यूथ चेंज मेकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इंग्लैंड से उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

यह कार्यक्रम नेशनल इंटीग्रेट फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (NIFA) द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से कई गणमान्य हस्तियां और समाजसेवी शामिल हुए। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, करनाल की महापौर रेणु बाला गुप्ता समेत जापान, इंग्लैंड और मॉरीशस से आए मेहमानों ने उन्हें सम्मानित किया।
समाजसेवा में अद्वितीय योगदान
टीकम तारम पिछले 8 वर्षों से लगातार समाजसेवा में सक्रिय हैं।
- अब तक 36 बार रक्तदान कर चुके हैं।
- उनकी संस्था जयहिंद रक्तदान सेवा समिति के जरिए हजारों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया गया।
- दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाना, लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करना और युवाओं को समाजसेवा से जोड़ना उनके प्रमुख कार्यों में शामिल है।
इस अवसर पर हेम साहू का भी सम्मान किया गया। टीकम तारम को इस उपलब्धि पर डॉ. दुर्गेश अवस्थी, कोमल सेन, पुरुषोत्तम सिन्हा, आशीष उईके, धीरेन्द्र मिश्रा, वाशु साहू, उत्तम साहू, माही रात्रै, कुशल साहू और रितेश्वरी तारम सहित बड़ी संख्या में समाजसेवियों और नागरिकों ने बधाई दी।