Raipur Breaking : हरेली पर मुख्यमंत्री निवास में नज़र आ रहा छत्तीसगढ़ का अनोखा रंग
Raipur Breaking : मुख्यमंत्री निवास में गेड़ी की चढ़ाई के साथ ही भौंरा, गिल्ली-डंडा, पिट्ठूल, कंचा (बाँटी) खेल युवा रहे है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास पर हरेली पर्व का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री निवास छत्तीसगढ़ी संस्कृति के रंग में रंगा नज़र आ रहा। छत्तीसगढ़ की अलग-अलग कला-संस्कृति की छटा बिखर रही है।
युवा पारम्परिक वेशभूषा में गेड़ी के साथ आकर्षक नृत्य कर रहे हैं !
https://www.facebook.com/share/fEUbjXe87Sw5jGex/?mibextid=WC7FNe