मोरक्को। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को भरोसा जताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) बिना किसी आक्रामक कदम के भारत में शामिल होगा।
मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “पीओके तो अपने आप हमारा हो जाएगा।
वहां के लोग मौजूदा शासन से खुद ही आज़ादी मांग रहे हैं।
मैंने पांच साल पहले भी यही कहा था। वह दिन ज़रूर आएगा जब पीओके खुद कहेगा – ‘मैं भी भारत हूं।’”
यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पीओके पर कब्ज़ा करने का मौका गंवा दिया। यह अभियान सात मई से शुरू हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान और आतंकी ठिकाने नष्ट किए थे।
राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को “रोकने” का फैसला लिया है, न कि “खत्म” करने का। उन्होंने कहा, “जरूरत पड़ने पर इसे दोबारा शुरू किया जा सकता है। यह पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है। अगर वह आतंकवाद जारी रखेगा, तो उसे जवाब मिलेगा।”
अफ्रीका में पहली भारतीय रक्षा इकाई
रक्षा मंत्री दो दिन के मोरक्को दौरे पर हैं। इस दौरान वे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की नई निर्माण इकाई का शुभारंभ करेंगे, जहां आठ पहियों वाले बख्तरबंद सैन्य वाहन बनेंगे। यह अफ्रीका में भारत की पहली रक्षा निर्माण इकाई है।
‘दुनिया अब भारत की सुनती है’
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ कहता था, तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था। लेकिन आज भारत कुछ कहता है, तो पूरी दुनिया ध्यान देती है।” उन्होंने स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न्स की तेज़ी से बढ़ती संख्या का ज़िक्र कर भारत की नई आर्थिक ताक़त को रेखांकित किया।