:विशाल ठाकुर:
धमतरी। जिला कुम्हार समाज के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
एवं कुम्हार गौरव रत्न कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महापौर रामू रोहरा
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, पुष्पगुच्छ एवं शाल-श्रीफल से अभिनंदन के साथ हुई। समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि कुम्हार समाज शिक्षा, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है।

“कुम्हार समाज भारतीय संस्कृति की आत्मा है। मिट्टी से जीवन देने वाली यह परंपरा सिर्फ कला नहीं, बल्कि संस्कार की धरोहर है। हमारे समाज के विद्यार्थी और युवा नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं, यह गर्व की बात है। आने वाले समय में कुम्हार समाज के योगदान को और अधिक सम्मानित किया जाएगा।”
समारोह में समाज के मेधावी विद्यार्थियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मान पत्र, शील्ड एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के रूप में श्री मति मोनिका देवांगन,अज्जू देशलहरे, रामकुमार चक्रधारी, हरीश चक्रधारी एवं राजेश चक्रधारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने कुम्हार समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
अंत में समाज के वरिष्ठजनों ने महापौर श्री रोहरा एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन मंगल गीत व धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।