:विशाल ठाकुर:
धमतरी। नगर के सुप्रसिद्ध कवि एवं शिक्षाविद् सरदार सुरजीत नवदीप की श्रद्धांजलि सभा में
महापौर रामू रोहरा ने घोषणा किया कि नालंदा परिसर का नामकरण सुरजीत नवदीप के नाम पर होगा।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे
और सभी ने नवदीप जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में उपस्थित समाजजनों ने यह मांग रखी कि नगर में बनने वाला नालंदा परिसर जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक व सांस्कृतिक स्थल को सुरजीत नवदीप जी के नाम से जोड़ा जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके योगदान से प्रेरणा ले सकें।

नगर के प्रथम नागरिक, नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने समाज की इस मांग को सहृदयता से स्वीकार करते हुए घोषणा की कि धमतरी का नालंदा परिसर अब से प्रसिद्ध कवि एवं शिक्षाविद् श्रद्धेय सुरजीत नवदीप के नाम से जाना जाएगा।
महापौर ने कहा कि नवदीप जी ने धमतरी के नाम को देश-विदेश तक पहुँचाया और साहित्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह परिसर उनके नाम से जुड़ेगा तो न केवल उनकी स्मृति अमर होगी बल्कि धमतरी की नई पीढ़ी भी उनसे प्रेरणा लेगी।
सभा में समाजजनों ने महापौर श्री रोहरा के इस निर्णय का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और इसे धमतरी के लिए गर्व का क्षण बताया।