त्रिदिवसीय अखण्ड श्रीरामधुनी प्रतियोगिता में शामिल हुए महापौर रोहरा


समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती धनेश्वरी साहू ने की।

भक्ति धुनों से वातावरण गुंजायमान रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाया। महापौर श्री रोहरा ने कहा कि “ग्रामवासियों का यह प्रयास धर्म और विकास के आदर्श संगम को दर्शाता है। जहाँ धर्म समाज को एकजुट करता है, वहीं विकास कार्य गाँव को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाते हैं।”

विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन

समापन समारोह के बाद महापौर श्री रोहरा ग्राम देवरी पहुँचे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत देवरी (बोदाछापर) में भव्य स्वागत द्वार का लोकार्पण, संस्कृति कला मंच का शुभारंभ तथा सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी विकास कार्य किए जाएंगे ताकि गाँव-गाँव तक मूलभूत सुविधाएँ पहुँचे और सांस्कृतिक धरोहर भी जीवित रहे।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महेन्द्र पंडित, केशव साहू, मिश्री पटेल, महेश चंद्राकर, ओमप्रकाश साहू, डेरहू राम साहू, गोपाल राम साहू, धर्मराज ध्रुव, केदार साहू, लोमेश साहू, रामानंद देवराज, कुछ राम यादव, अमर यादव, सुदामा यादव, देवनाथ साहू, मेघनाथ साहू,

विष्णु साहू, प्रेमलाल साहू, परदेशी साहू, कमल लाल साहू, अर्जुन साहू, राजू साहू, तुकाराम साहू, राम साहब दास, रघुनाथ यादव, चेतन राम साहू, लखन साहू सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *