:राजा खान:
प्रतापपुर/ नगर पंचायत प्रतापपुर क्षेत्रांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के 37 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम में कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का नवीन आवेदक के लिए जानकारी दिया गया तथा रुके हुए आवासों के हितग्राहियों को पूर्ण करने पर जोर दिया गया.

इसके अलावा पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी देकर आवास योजना अंतर्गत पूर्ण हितग्राहियों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु प्रेरित कया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मानती योगेन्द्र सिंह , मुख्य नगर पालिक अधिकारी श्रीमती युफ्रीसिया एक्का ,उपाध्यक्ष अजीतशरण सिंह एवं समस्त पार्षदगण तथा वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के CLTC राहुल गुप्ता एवं समस्त विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।