:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर
14 सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर संध्या भोई( प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय )
एवं विशिष्ट अतिथि सरिता साहू (विद्या भारती संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष )एवं
विशेष अतिथि के रूप में भोज राम पटेल व चंद्रहास पत्र उपस्थित थे ।

संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी द्वारा मंच का संचालन करते हुवे सभी का परिचय दिया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती डॉक्टर संध्या भोई अपने उद्बोधन में कहां शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कार का होना अति आवश्यक है विद्यार्थियों के अंदर श्रेष्ठ शिक्षा का निर्माण करना शिक्षकों का कर्तव्य है
श्रेष्ठ संस्कार के लिए ऐसी संस्थाएं की आवश्यकता है जहां जाकर हम शिक्षकों को कुछ ज्ञान पाकर अपने बच्चों को विद्यार्थियों को सिखलाने का शुभ अवसर प्राप्त होता है
ब्रह्माकुमारी संस्था में जो शांति जो ज्ञान प्राप्त होता है वह हर व्यक्ति के जीवन में आवश्यक है क्योंकि आज के वातावरण में जो कुरीतियां फैल रही है जिस अंधकार में मानव भटक रहा है उन्हें इस संस्था के द्वारा दिया जा रहा ज्ञान और मेडिटेशन सभी के लिए अति आवश्यक है ।

उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की और विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं बधाइयां दी तत्पश्चात विशेष अतिथि श्रीमती सरिता साहू सरस्वती शिशु मंदिर की व्यवस्थापिका ने अपने उद्बोधन में कहा की श्रेष्ठ संस्कार मानव की जीवन का मुख्य उद्देश्य है बच्चा पढ़ाई तो करता है
परंतु विद्या के साथ भारतीय संस्कृति व श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण करना अति आवश्यक है.
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षकों क्रमश तुलाराम पटेल ,केजूराम पटेल , राजेन्द्र प्रसाद आचार्य , नेहरू लाल चौधरी ,अक्षय कुमार कर ,चन्द्रहास पात्र , भोजराज पटेल ,गोकुल कुमार प्रधान ,मुरलीधर ,रमेश लाल पटेल ,धरणीधर साहू ,अशोक कुमार साहू ,दुर्योधन पटेल व पुरन्दर कर का शाल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
