राहुल गांधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा का एक और बयान विवदों में आ गया है.
इस बयान ने फिर से नई बहस छेड़ दी है. केंद्र सरकार को अपने पड़ोसियों के साथ रिश्ते सुधारने का सुझाव देते हुए उन्होने कहा कि पाकिस्तान उन्हें घर जैसा लगता है.
सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की जमकर तारीफ कर दी।
पित्रोदा ने कहा – “मैं पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल गया हूं… हर जगह मुझे घर जैसा महसूस होता है। हमारी विदेश नीति को पहले पड़ोस पर ध्यान देना चाहिए।”
बयान से कांग्रेस मुश्किल में
बीजेपी ने पहले ही कांग्रेस के “देशविरोधी” बयानों को मुद्दा बनाया हुआ है।
अब इस बयान पर भी सियासी हंगामा होना तय माना जा रहा है।
सैम पित्रोदा इससे पहले भी कई बार विवादित बयान देकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा चुके हैं।