:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : सुखाग्रस्त सिंघोड़ा क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतों को विधायक
चातुरी नंद के प्रयासों से पानी टैंकर का वितरण किया गया।
ग्राम सिंघोड़ा में सरायपाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक चातुरी नंद के मुख्य आतिथ्य में
पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 11 ग्राम पंचायतों – घाट कछार, राफेल, पतेरा पाली, मल्दामाल, रिमजी, रूढ़ा, लाती, पैकिन, पुटका, खरनियाबहाल एवं कलेंडा को पानी टैंकर
उपलब्ध कराए गए। विधायक चातुरी नंद ने सरपंचों एवं उनके प्रतिनिधियों के पानी टैंकर प्राप्त किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा “पानी, बिजली, सड़क और शिक्षा जैसी सुविधाएँ हर गांव तक पहुँचाना मेरा कर्तव्य है। सिंघोड़ा क्षेत्र के 60 से अधिक गांव सुखाग्रस्त है, इन गांवों में 1000 फिट तक पानी नहीं आता है, गर्मी के दिनों में पेयजल की गंभीर समस्या सामने आती है। इसी समस्या के समाधान के लिए आज पानी टैंकर वितरण किया जा रहा है। इन टैंकरों से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण होगा।”
विधायक चातुरी नंद ने यह भी कहा “जब मुझे ग्रामीण अंचलों में पेयजल संकट की जानकारी मिली, तभी संकल्प लिया कि इसका स्थायी समाधान किया जाएगा। आज 11 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर सौंपकर मुझे संतोष है कि अब यहां की जनता को पीने के पानी की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। पानी जीवन का आधार है, और यदि समय पर पानी उपलब्ध होगा तो स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की योजनाएँ भी मजबूती से आगे बढ़ेंगी।”
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इन टैंकरों का जिम्मेदारी से उपयोग करें तथा जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर विशेष ध्यान दें, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी सुरक्षित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि“आज का यह कार्यक्रम केवल टैंकर वितरण नहीं, बल्कि आपके प्रति मेरे वादे और विश्वास का प्रतीक है।”

कार्यक्रम के दौरान विधायक चातुरी नंद ने सभी ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार निरंतर जारी रहेगी और भविष्य में अन्य मूलभूत सुविधाओं हेतु भी योजनाएँ लागू की जाएंगी।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिंघोड़ा के सरपंच रश्मि तन्मय पंडा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ नायक, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, श्यामवनमाली पंडा, रामदयाल पटेल, विधायक प्रतिनिधि डॉ बिरांची बेताल, भरत मेश्राम मंचासिन रहें।
कार्यक्रम में पतेरा पाली सरपंच प्रभात पटेल, बिहारी पटेल, चित्रसेन नायक, मनोरंजन भोई, भगत राम पटेल, हेतराम नायक, सुंदर चौहान, सरपंच प्रतिनिधि दुर्योधन चौहान, साधराम पटेल, मल्दामाल सरपंच वृंदावन पटेल, कैलास विशाल, सेंधु विशाल, कमलेश भोई, शांति दास, महादेव भोई, बस्टम भोई, नेत्रों मिरि, रामलाल नवरंग, अलेख भोई, शिवरात्र भोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
15 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन
विधायक चातुरी नंद ने ग्राम सिंघोड़ा में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सीसी रोड निर्माण होने से ग्रामीणों को कीचड़युक्त सड़क से मुक्ति मिलेगी।