बेमेतरा की जनता ने दिखा दिया है भाजपा की सत्ता जाने वाली है: आशीष छाबड़ा


:जितेंद्र शुक्ला:

बेमेतरा: वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की सफलता से गदगद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त करती है.

जो उन्होंने कल की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट एवं कांग्रेस के वरिष्ठ जनों की आमसभा में अपनी सहभागिता निभाई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान रैली को बेमेतरा जिले की अब तक की सबसे सफलतम रैली बताया जिसमें कार्यकर्ता एवं आम जनता रात 8:00 बजे भी अपना संयम नहीं खोया था.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सुनने के लिए बेताब थी इस भीड़ ने एक तरह से यह साफ-साफ संदेश दे दिया है कि जनता की नजरों में भाजपा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गिर चुकी है जनता जान चुकी है कि भाजपा वोट चोरी करके सत्ता में काबिज है कार्यक्रम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता चरण दास महंत प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित किया

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह प्रभारी विजय जांगिड़ पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव पूर्व मंत्री शिव डहरिया पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार पूर्व संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे विकास उपाध्याय सहित पूर्व विधायक गणों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम का स्वागत भाषण पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने किया

जिन्होंने अपने गगनचुंबी आवाज से पूरी सभा को ऊर्जा से भर दिया रविंद्र चौबे ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है आज जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है जनहित के मुद्दों से दूर केवल और केवल लुट खसोट सामाजिक आरक्षकता फैलाने का कार्य भाजपा के द्वारा किया जा रहा है यही कारण है कि जनता लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रारंभ किए गए वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को अभूतपूर्व समर्थन दे रही है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा के शासन में 2 वर्षों में चार बार बिजली बिल की बढ़ोतरी हो चुकी है कांग्रेस द्वारा जनहित में प्रारंभ की गई बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया गया है लोगों के घरों में हजारों हजारों रुपए का बिल आ रहा है गरीब जनता आखिर यह बिल कहां से भरेगी भाजपा सिर्फ शराब दुकान खोलने का काम कर रही है और समाज को नशे के लत में झोंक रही है यही कारण है कि 2 वर्षों में ही लोग प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र सरकार से ऊब चुके हैं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेउन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है जो इस आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए थे अथवा सहयोग कर रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *