:हिंगोरा सिंह:
अंबिकापुर:लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसोडीकला में 38 वर्षीय व्यक्ति ने
घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है. इधर पुलिस में मर्ग कायम करते हुए जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक धनसाय पण्डो पिता केंदु राम की दिमागी हालत ठीक नहीं था। 18 सितंबर दिन गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे मृतक की पत्नी अपने तीनों बच्चों और मृतक धनसाय पण्डो को खाना खिलाकर अपने छोटे पुत्र के साथ रिश्तेदारी में ग्राम राजापुर गई थी।

मृतक का पुत्र रामाधीर और पुत्री रगमनिया मवेशी देखने खेत की तरफ निकले थे।घर वापस आकर देख तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलकर देखा तो धनसाय पण्डो ने गमछा का फंदाबना मयार में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया है पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच मे जुटी है।