:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- “आज सरायपाली में केम्प की सफलता से हम काफी उत्साहित है । पिछले डेढ़ माह से हम इस प्रचार वाहन में सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजन के लिए दौर कर रहे हैं । रक्त की मांग व आपूर्ति में अंतर आने से क्या व कितनी परेशानियां आती हैं उसके लिए भी हम जागरूकता ला रहे हैं ।

आम जनता को रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं पर आज सरायपाली में आकर लगा कि यहां लोग स्वतः जागरूक हैं इतनी भारी संख्या में लोगो की उपस्थिति ही हमे गौरवान्वित कर रही है । सरायपाली की प्रशंसा करते हुवे उन्होंने कहा कि सरायपाली के सुझाव बहुत अच्छे होते हैं उन्ही के सुझावों पर हम पूरे देश मे लागू करते हैं ।
सबसे अच्छा कार्य व प्रयास सरायपाली का ही रहता है । उन्होंने खुशी जाहिर करते हुवे कहा कि सरायपाली में काफी ऊर्जावान लोग हैं उनकी ऊर्जा हमे भी मिलती है जो बहुत काम आती है । पूरे भारत मे कंही भी इतनी तैयारियों के साथ केम्प नही लगते । इस अभूतपूर्व केसरी के लिए सरायपाली के सभी लोगों का हम आभार व्यक्त करते हैं ।”

उक्त कथन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के छत्तीसगढ़ ब्लड बैंक के प्रभारी द्वय प्रतीक जैन व ऋषभ जैन द्वारा व्यक्त किया गया । वे आज इस आयोजन का निरीक्षण करने पहुंचे थे । उन्ही के मार्गनिर्देशन में यह कैम्प आयोजित किया गया ।
सरायपाली क्षेत्र में अभी तक हुवे रक्तदान कार्यक्रमो में पहली बार 777 रक्तदाताओं में 147 महिलाओं ने रक्तदान कर इतिहास रच दिया । आज रक्तदान मेगा शिविर के अंतिम दिंन जैन भवन में आयोजित रक्तदान पखवाड़ा में ही 373 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।
आज बहुत ही उत्साहित दृश्य देखने को मिला जब रक्तदान शिविर में पहली बार पति , पत्नी व पुत्री ने एक साथ रक्तदान कर बड़ा संदेश संयुक्त परिवार को दिया । वही अभी तक हुवे रक्तदान शिविरों में महिलाओं की विशेष रुचि रक्तदान शिविर में दिखाई दी ।
रक्तदान पश्चात सभी 777 रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया ।

नगर के अखिल भारतीय जैन तेरापंथ युवक परिषद सरायपाली इकाई द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अन्तर्गत रक्तदान पखवाड़ा शिविर का आयोजन 12 से 17 सितंबर तक 6 दिवसीय आयोजन किया गया ।।अभी तक हुवे विभिन्न रक्तदान केंद्रों में दुर्गा विद्यालय लम्बर में 171 , आईडल पब्लिक स्कूल पाटसेन्द्री में 78 ,
लाइफ केयर हॉस्पिटल व पंकज मेडिकल स्टोर्स कुटेलाचौक में 51 , बलौदा कालेज में 52 व रामचण्डी तथा प्रतिभा कालेज में 52 व जैन भवन मे 373 इस तरह कुल 777 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।
जैन समाज द्वारा “सड़क सुरक्षा व रक्तदान दोनों जीवनदान ” के मूलमंत्र को बढ़ावा देने व इस संदेश के तहत सभी रक्त दाताओ को निशुल्क हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया । तो वहीं आयोजन में सहयोग कर्ता दुर्गा विद्यालय व आइडियल स्कूल , पंकज मेडिकल व लाइफ केयर हॉस्पिटल , बलौदा शासकीय कॉलेज , रामचण्डी व प्रतिभा कालेज के संचालकों , भारती नर्सिंग कालेज के नर्सों , स्काउट गाइड , अग्र शिरोमणि संस्था को सहयोग प्रदान किये जाने हेतु सभी को मोमेंटो प्रदान कर आभार प्रदर्शन किया गया ।
आयोजनकर्ता जैन समाज ने खुशी व आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि रक्तदान पखवाड़ा को क्षेत्र में अच्छा समर्थंन मिल रहा है व युवा वर्गों में इसके प्रति खास लगाव व आकर्षण दिखाई दे रहा है ।