:शुकदेव वैष्णव:
पिथौरा- सुखीपाली में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह का
शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष उषा पुरूषोत्तम धृतलहरे कार्यक्रम
की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल विशिष्ट
अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ,
जनपद सदस्य पुरर्षोत्तम घृतलहरे कवलजीत पम्मी छाबड़ा ,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक सरपंच सुरुति बुडेक टीकेलाल पटेल उपसरपंच भोगीलाल पटेल शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर प्रधान सोसायटी अध्यक्ष कन्हैया प्रधान रक्षपाल विशाल सुदर्शन मुन्ना मंडल मंत्री गोविंद पटेल पदुम साहू ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे ने सरस्वती साइकिल प्राप्त करने वाले बच्चो को बधाई देते हुवे कहा की हमारी सरकार हर वो प्रायस कर रही है

जिससे बेटियों का भविष्य मजबूत हो कहा की मोबाइल के कारण आज की पीढ़ी बहुत भ्रमित हो रही है इसलिये हमे किताबों से दोस्ती करनी चाहिये
और पूरा फोकस पढ़ाई में होना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल ने भी बधाई देते हुवे कहा की आप सब बच्चे देश का भविष्य है शिक्षा के बिना सबकुछ अधूरा है आप सब पूरी तन्मयता के साथ शिक्षा ग्रहण करे।
विशेष अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार बेटियों की शिक्षा को मजबूत करने में विशेष प्रयास कर रही है सरस्वती साइकिल के माध्यम से बेटियों से शिक्षा के बीच की दूरी को कम करने का कार्य कर रही है
सफल जीवन के लिए शिक्षा का होना बहुत आवश्यक है शिक्षा से आप सबके भविष्य का निर्माण होता है।कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्राचार्य आर के पुरोहित ने किया मंच संचालन अंशुमन ताँड़ी ने किया व आभार प्रदर्शन झनेश नायक ने किया।
इस अवसर पर के कुरवंशी हरीसचंद विशाल गोपीनाथ पटेल हरेश पटेल डी के बरिहा केवरा वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।