:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- अखिल भारतीय तेरापंथ जैन युवक परिषद द्वारा
रक्तदान पखवाड़ा के तहत जैन भवन में जैन व अन्य समाज के लोगों द्वारा
13 महिलाओं व युवतियों को सिलाई मशीन तथा
2 निशक्तजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया.

इस संबंध में आयोजक तेरापंथ युवक परिषद व जैन समाज ने बताया कि 6 दिवसीय रक्तदान पखवाड़ा में रक्त एकत्र करने के साथ ही समाज के अलग अलग सदस्यों द्वारा अपनी तरफ से 2 निशक्त जनों को ट्राइसाइकिल व 13 जरूरतमन्द महिलाओं को आत्मनिर्भरता को ध्यान में रखते हुवे सिलाई मशीन दी गई ।
पारख इलेक्ट्रिकल व संचेती परिवार की ओर से निशक्तजन अनंत राम भोई ( बानी गिरोला ) व हरिराम यादव ( बलेंडा ) को ट्राइसाइकिल दी गई तो वही गोविन्दराम अग्रवाल स्वीटी ऑटो , स्व. मानक चंद किरण देवी जैन , क्षीरसागरम् स्वीटस , के पी एजेंसी ,भवानी स्टोर्स , भवानी बजाज ऑटो
सुराणा आटोमोबाईल्स बंगईगांव (आसाम) ,श्रीमती पुष्पा देवी बोरड (रायपुर) व घेवर चन्द सेठिया ( रायगढ़ ) द्वारा धरम लाल यादव( केना), अक्षय महाराज( बैतारी ) ,गिरधारी लाल साहू ( बालसी ),

हेमकांति यादव( प्रेतनडीह) , फूलबाई ( बानीगिरोला ),मुस्कान यादव ( बस्ती सरायपाली ), शान्ति पटेल( चकरदा ) ,अजीत सिंह ( चकरदा) , सदानंद प्रधान ( किसडी ) ,
मंजू भोई ( टिभुपली ) मंजू भोई ( सूखा पाली ) ,रेणुका भोई ( बलौदा ) तथा रूबी राणा ( बलौदा ) को सिलाई मशीन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया.
यह सम्मान न केवल उनका व्यक्तिगत गौरव होगा बल्कि अन्यो को भी संदेश देगा. सिलाई मशीनो को प्राप्त कर वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार को आर्थिक मजबूती दे सकेंगें इसी सोच को आगे बढ़ाया गया.

सहयोग प्राप्त परिजनों ने कहा कि यह आयोजन ने यह साबित किया कि समाज के सामूहिक प्रयास से जरूरतमंदों के जीवन में नई रोशनी लाई जा सकती है। उन्होंने सभीबक आभार व्यक्त भी किया.